70% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग, पांच साल में 166822% तक रिटर्न; बिजली, सोलर, ज्वेलरी से जुड़े ये स्टॉक बने बड़े सितारे

शेयर बाजार में कई बार कुछ ऐसे शेयर मिल जाते हैं जो निवेशकों की तकदीर बदल देते हैं. पिछले पांच सालों में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न दिए हैं. खास बात यह है कि इनमें खुद प्रमोटरों की हिस्सेदारी भी बेहद मजबूत है. जानें पूरी कहानी.

पांच साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर Image Credit: AI Generated

High Promoter holding stocks: शेयर बाजार में लंबे वक्त तक टिककर निवेश करने वालों के लिए कुछ कंपनियां सोने की खान साबित होती हैं. खासकर तब, जब खुद कंपनी के प्रमोटर उसमें बड़ा दांव लगाए रखते हैं. हाल के पांच सालों में भारत की कुछ ऐसी कंपनियां सामने आई हैं, जिन्होंने न केवल अपने प्रमोटरों का भरोसा बनाए रखा, बल्कि निवेशकों को भी हैरान कर देने वाला 5000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. इन शेयरों की खासियत यह है कि इनमें प्रमोटर की होल्डिंग 70 फीसदी से भी ऊपर है, यानी कंपनी के मालिक खुद अपने कारोबार पर पूरा भरोसा जताते हैं.

Diamond Power Infrastructure Ltd

वडोदरा स्थित डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन उत्पादों के निर्माण में सक्रिय है. “DIACABS” ब्रांड के तहत कंपनी कंडक्टर, केबल और ट्रांसमिशन टावर बनाती है. पांच साल में इस शेयर ने ऐसा करिश्मा किया कि निवेशकों की चांदी हो गई. कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1,66,822 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया. कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 84.02 फीसदी है.

Jindal Poly Investment & Finance Company Ltd

जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, साल 2012 में बनी थी. यह कंपनी ग्रुप कंपनियों में निवेश और होल्डिंग का काम करती है. खासकर पावर सेक्टर में इसके बड़े निवेश हैं. पांच सालों में कंपनी ने 6154 फीसदी का रिटर्न दिया. प्रमोटर होल्डिंग यहां 74.63 फीसदी है.

Zodiac Energy Ltd

अहमदाबाद की जोडियक एनर्जी लिमिटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में काम करती है. यह कंपनी डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन तक पूरी सेवा देती है. पांच साल में इसने 3850 फीसदी का रिटर्न दिया. प्रमोटरों की हिस्सेदारी 69.89 फीसदी है.

Laxmi Goldorna House Ltd

लक्ष्मी गोल्डोर्ना हाउस लिमिटेड रियल एस्टेट और ज्वेलरी बिजनेस में सक्रिय है. अहमदाबाद की इस कंपनी ने प्रॉपर्टी डेवलपमेंट से लेकर ब्रांडेड गोल्ड ज्वेलरी तक कारोबार खड़ा किया है. पांच साल में यह शेयर 5829 फीसदी चढ़ा और प्रमोटर हिस्सेदारी 74.97 फीसदी तक रही.

Wonder Electricals Ltd

वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (पहले वंडर फाइब्रोमैट्स) सीलिंग फैन, एग्जॉस्ट फैन और BLDC फैन का निर्माण करती है. 2014 में शुरू हुई इस कंपनी ने पांच साल में 5260 फीसदी रिटर्न दिया. इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 71.79 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: अरबों का कैश, कर्ज भी जीरो, 15 रुपये का स्टॉक; क्या आपकी नजर से बच रही हैं ये 3 कंपनियां

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.