इन 7 इंफ्रा स्टॉक्स के पास 612800 करोड़ रुपये तक की ऑर्डर बुक, फंडामेंटल मजबूत; एक ने तो 1258% तक का दिया रिटर्न
भारत सरकार का 125 बिलियन डॉलर का सड़क प्रोजेक्ट इन कंपनियों के लिए बड़ा मौका है. इनके पास पहले से मजबूत ऑर्डर हैं और सरकार का सपोर्ट भी है. अभी भारत में 1,46,000 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नेटवर्क है, लेकिन इसमें से बहुत कम हिस्सा हाई-स्पीड मानकों पर है. सरकार ने साल 2026 के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो सड़कों और हाईवे के विकास को तेज करेगा. इस बड़े प्रोजेक्ट से सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों को बहुत फायदा होगा.
Best Infra Stocks: भारत सरकार ने अगले दस सालों में अपनी हाई-स्पीड सड़क नेटवर्क को पांच गुना बढ़ाने का एक बड़ा प्लान बनाया है. इसके लिए सरकार 11 लाख करोड़ रुपये (125 बिलियन डॉलर) खर्च करेगी. इस पैसे से आधुनिक हाईवे बनाए जाएंगे, जिससे सामान ढोने की लागत कम होगी और भारत में विश्व स्तर की सड़कें होंगी. इस प्रोजेक्ट में 17,000 किलोमीटर की ऐसी सड़कें बनेंगी, जहां गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. ये सड़कें तेज, सुरक्षित और बेहतर कनेक्टिविटी देंगी. इनमें से करीब 40 फीसदी सड़कें पहले से बन रही हैं और साल 2030 तक पूरी हो जाएंगी.
अभी भारत में 1,46,000 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नेटवर्क है, लेकिन इसमें से बहुत कम हिस्सा हाई-स्पीड मानकों पर है. सरकार ने साल 2026 के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो सड़कों और हाईवे के विकास को तेज करेगा. इस बड़े प्रोजेक्ट से सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों को बहुत फायदा होगा. इन कंपनियों के पास काम बढ़ेगा, ऑर्डर मिलेंगे और भारत की सड़कों को बेहतर बनाने में ये अहम रोल निभाएंगी. यहां कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है, जो इस प्रोजेक्ट से फायदा उठा सकती हैं.
1. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T)
लार्सन एंड टुब्रो का मार्केट वैल्यू 4,89,180.15 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 3,556.35 रुपये है, जो पिछले दिन के 3,592.50 रुपये से 1.01 फीसदी कम है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 6,12,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं. इसमें से 61 फीसदी ऑर्डर (लगभग 3,73,808 करोड़ रुपये) इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं. L&T की स्थापना साल 1938 में मुंबई में हुई थी. ये कंपनी सड़क, हाईवे, बिजली, रक्षा और कई तरह के प्रोजेक्ट बनाती है. ये भारत और 30 से ज्यादा देशों में काम करती है.
2. IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Limited)
IRB की मार्केट वैल्यू 25,575.17 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 42.35 रुपये है, जो पिछले दिन के 42.71 रुपये से 0.84 फीसदी कम है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 30,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं. ये कंपनी सड़कें, हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बनाती है. IRB की स्थापना 1998 में मुंबई में हुई थी. ये सड़कों को बनाने और चलाने का काम करती है. ये बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) मॉडल और टोल कलेक्शन के जरिए काम करती है.
3. KNR कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (KNR Constructions Limited)
KNR की मार्केट वैल्यू 5,616.25 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 199.70 रुपये है, जो पिछले दिन के 201.40 रुपये से 0.84 फीसदी कम है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 8,305 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 27.20 फीसदी (लगभग 2,259 करोड़ रुपये) सड़क प्रोजेक्ट से हैं. KNR की स्थापना साल 1995 में हैदराबाद में हुई थी. ये कंपनी सड़कें, हाईवे, पुल और पानी के प्रोजेक्ट बनाती है.
4. अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon Limited)
अशोका बिल्डकॉन की मार्केट वैल्यू 5,214.43 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 185.75 रुपये है, जो पिछले दिन के 190.10 रुपये से 2.29 फीसदी कम है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 15,886 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 60.8 फीसदी (लगभग 9,658.69 करोड़ रुपये) सड़क प्रोजेक्ट से हैं. अशोका बिल्डकॉन की स्थापना साल 1976 में हुई थी. ये कंपनी सड़कें, पुल, रेलवे और बिजली प्रोजेक्ट बनाती है. ये बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर और हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर काम करती है.
5. H.G. इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (H.G. Infra Engineering Limited)
H.G. इंफ्रा की मार्केट वैल्यू 6,510.59 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 999 रुपये है, जो पिछले दिन के 992.60 रुपये से 0.64 फीसदी ज्यादा है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 14,656.3 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 65.66 फीसदी (लगभग 9,623.2 करोड़ रुपये) सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट से हैं. H.G. इंफ्रा की स्थापना साल 2003 में जोधपुर में हुई थी. ये कंपनी सड़कें, हाईवे, पुल, रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट बनाती है.
6. G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (G R Infraprojects Limited)
G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स की मार्केट वैल्यू 12,482.11 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 1,290 रुपये है, जो पिछले दिन के 1,295.80 रुपये से 0.45 फीसदी कम है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 19,410.4 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 69 फीसदी (लगभग 13,393.18 करोड़ रुपये) सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट से हैं. G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स की स्थापना साल 1995 में हुई थी. ये कंपनी सड़कें, हाईवे, पुल, रेलवे और बिजली लाइन प्रोजेक्ट बनाती है.
7. ITD सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड (ITD Cementation India Limited)
ITD सीमेंटेशन की मार्केट वैल्यू 12,454.60 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 725 रुपये है, जो पिछले दिन के 709.90 रुपये से 2.13 फीसदी ज्यादा है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के पास 18,820 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 5.1 फीसदी (लगभग 962 करोड़ रुपये) सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट से हैं. ITD सीमेंटेशन की स्थापना साल 1931 में हुई थी. ये कंपनी समुद्री ढांचे, हाईवे, पुल, टनल, हवाई अड्डे और मेट्रो बनाती है.
डेटा सोर्स: BSE, Trade Brains
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.