5 साल में 14,600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न! अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, रखें रडार पर!

स्मॉलकैप स्टॉक Ujaas Energy ने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले कुछ सालों में चौंका दिया है. पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 1,964% का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 14,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब कंपनी के स्टॉक बोनस शेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

स्टॉक में आ सकती है तेजी Image Credit: Canva

Multibagger Stock Ujaas Energy: 17 अप्रैल के कारोबार में बाजार में तेजी देखी गई थी. इस तेजी में Ujaas Energy के शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ बंद हुए थे. इस शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को चौंका दिया है. पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 1,964 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने एक और खुशखबरी दी है. जिसमें कहां गया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 19 अप्रैल 2025 को एक बैठक में बोनस शेयर देने पर विचार करेंगे.

क्यों दे रही है कंपनी बोनस शेयर?

कंपनी का मकसद है कि वह SEBI के Minimum Public Shareholding (MPS) के नियमों को पूरा करे. इसके तहत कुछ प्रतिशत शेयर जनता के पास होने जरूरी हैं. इसी वजह से कंपनी सिर्फ पब्लिक शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है.

बोर्ड मीटिंग में क्या हो सकता है?

सोर्स-BSE

इसे भी पढ़ें- Bigbloc Construction: 2.80 से 67 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख को बनाया 24 लाख, झूम उठे निवेशक

कंपनी क्या करती है?

Ujaas Energy की शुरुआत 1999 में हुई थी. कंपनी सोलर एनर्जी के सेक्टर की चर्चित कंपनी है. कंपनी सोलर प्रोजेक्ट्स की योजना, कंस्ट्रक्शन और देखरेख का काम करती है. इसके अलावा ये ट्रांसफार्मर भी बनाती है और अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E-Spa नाम से) के बिज़नेस में भी उतर चुकी है.

शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

17 अप्रैल के कारोबारी दिन Ujaas Energy के 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 447.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

बोनस शेयर का मतलब

बोनस शेयर वो अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बिना किसी कीमत के देती है. मान लीजिए अगर कंपनी 1:1 बोनस देती है, तो आपके 1 शेयर के बदले आपको 1 और शेयर फ्री मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक

Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी

वंदे भारत से इस रेलवे कंपनी की खुली किस्‍मत, ₹26000 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, अब भारतीय नौसेना को सौंपा ये स्वदेशी क्राफ्ट

मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?

1709 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल; क्या आपके पास है यह शेयर?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा-बेचो; 25 फीसदी टूटेगा यह फार्मा शेयर, इस वजह से आएगी बिकवाली