Bigbloc Construction: 2.80 से 67 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख को बनाया 24 लाख, झूम उठे निवेशक

इस शेयर ने निवेशकों का शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल पहले अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया होता तो उसकी वैल्यू 24 लाख के करीब होती. ये कंपनी AAC (Autoclaved Aerated Concrete) ब्लॉक्स का प्रोडक्शन करती है. जिन्हें आज की मॉडर्न कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर यूज किया जा रहा है.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Canva

Multibagger Stocks: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 5 साल में छोटे निवेशक को भी मालामाल बना दिया है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका लगाया गया पैसा कुछ वर्षों में कई गुना हो जाए. हाल ही में Bigbloc Construction ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. इस स्टॉक ने 1 लाख को 24 लाख में तब्दील कर दिया है. हालांकि कुछ महीनों में इसमें गिरावट भी देखी गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

अप्रैल 2020 में Bigbloc Construction का शेयर भाव मात्र 2.80 रुपये था. वही शेयर आज अप्रैल 2025 में 67 रुपये तक के भाव पर पहुंच चुका है. इस दौरान इसने करीब 2,300 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब हुआ कि अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 2020 में किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्यू 24 लाख के करीब होती.

हाल में रहा उतार-चढ़ाव

हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों में थोड़ी वोलैटिलिटी देखने को मिली. गुरुवार को कंपनी का शेयर 66.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 66.49 रुपये पर बंद हुआ था. बीते पांच ट्रेडिंग सेशन्स में स्टॉक ने करीब 10 फीसदी की तेजी दिखाई है. लेकिन अगर पिछले छह महीने की बात करें तो इसमें 50 फीसदी तक की गिरावट भी देखी गई है और बीते एक वर्ष में शेयर लगभग 40 फीसदी फिसला है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इन 2 कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाई 7 फीसदी तक हिस्सेदारी, रहे अलर्ट, स्टॉक पर दिख सकता है असर!

कंपनी की कामकाज

Bigbloc Construction की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी. जो AAC (Autoclaved Aerated Concrete) ब्लॉक्स का प्रोडक्शन करती है. ये ब्लॉक्स पारंपरिक ईंटों की तुलना में हल्के, मजबूत और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, जिन्हें आज की मॉडर्न कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर यूज किया जा रहा है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. इस दौरान कंपनी ने 243.22 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू दर्ज किया. जो कि पिछले वर्ष के 200.11 करोड़ रुपये की तुलना में 21.55 फीसदी अधिक है. कंपनी का EBITDA 56.15 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका नेट प्रॉफिट 30.69 करोड़ रुपये रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.