TVS से लेकर REC समेत ये 9 कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस, एक की रिकॉर्ड डेट आज

कई कंपनियाें ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, ऐसे में जिन शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे उन्‍हें इसका फायदा मिलेगा.

ये कंपनियां बांट रही डिविडेंड और बोनस Image Credit: money9

Dividend and Bonus Stocks: इस हफ्ते कई कंपनियां शेयरहोल्‍डर्स को डिविडेंड और बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही हैं. इनमें TVS मोटर, मिश्रा धातु निगम, REC और KBC ग्लोबल समेत कुछ अन्‍य कंपनियां शामिल हैं. ये 24 मार्च से 28 मार्च 2025 तक अपने शेयरहोल्डर्स को ये सौगात देंगी. BSE के डेटा के मुताबिक, ये सारी कंपनियां अपने शेयरों को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी. ऐसे में जिन शेयरधारकों के पास एक्‍स डेट से पहले शेयर होंगे, उन्‍हें ही इसका फायदा मिलेगा. तो कौन-सी कंपनियां किस दिन बांट रहीं डिविडेंट और क्‍या है रिकॉर्ड डेट यहां देखें डिटेल.

कौन-कौन दे रहा है डिविडेंड?

Ksolves Indiaअपने शेयरहोल्डर्स को 7.50 रुपये प्रति शेयर और मिश्रा धातु निगम 0.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. दोनों ने 25 मार्च रिकॉर्ड डेट तय की है. जबकि REC 3.60 रुपये प्रति शेयर और TVS मोटर कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, इनकी रिकॉर्ड डेट 26 मार्च है. वहीं, कामा होल्डिंग्स की बोर्ड मीटिंग 24 मार्च को होगी, जिसमें दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड देने को लेकर चीजें तय की जाएगी, कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च रखी है.

ये कंपनियां बांटेंगी बोनस

बोनस शेयर की बात करें तो धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स 4:1 के रेशियो यानी 4 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर देगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 27 मार्च तय की है. वहीं KBC ग्लोबल भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट 28 मार्च है.

यह भी पढ़ें: IPO This Week: SME IPO बाजार में 4 कंपनियों की होगी एंट्री, इश्यू साइज से प्राइस बैंड तक, जानें सबकुछ

9 के बदले मिलेंगे 4 अतिरिक्‍त शेयर

राइट्स इश्यू में बोधि ट्री मल्टीमीडिया 44.43 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 8 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5,55,37,777 नए शेयर जारी करेगी. ये 4:9 के रेशियो में होगा, यानी 9 शेयर रखने वाले शेयरहोल्‍डर्स को 4 नए शेयर मिलेंगे. इसकी रिकॉर्ड डेट 24 मार्च यानी आज तय की गई है. ऐसे में जिन शेयरधारकों के पास इस कंपनी के शेयर पहले से मौजूद होंगे, उन्‍हें अतिरिक्‍त शेयर मिलेंगे.

Latest Stories

‘हिडन जेम’ साबित हो सकता है यह स्पेशियलिटी केमिकल शेयर, मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, UK-US तक कारोबार

IPO Tracker: इस साल लिस्टेड 98 मेनबोर्ड कंपनियों में से 47 के स्टॉक इश्यू प्राइस से नीचे, 50% तक गिरी कीमत

Nifty Outlook 9 Dec: इंट्रा-डे में उछाल आने पर भी दिख सकता है सेलिंग प्रेशर, 25700 तक गिरावट संभव

Emkay ने इस सोलर स्टॉक पर दांव लगाने की दी रिकमेंडेशन, 48% चढ़ सकता है भाव, ₹44,000 करोड़ का है ऑर्डर बुक

Closing Bell: फिर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 26000 के नीचे पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में आई 609 अंकों की बड़ी गिरावट

ये विंड एनर्जी स्टॉक देने वाला है जबरदस्त रिटर्न, 52 रुपये है प्राइस; एक्सपर्ट ने कहा- जल्द बनेगा गेमचेंजर, खरीद लो शेयर