हर 4 साल में दिया दोगुना रिटर्न! फिर भी सस्ता है वैल्यूएशन; क्या आपके पोर्टफोलियों में हैं ये एग्री और मेटल स्टॉक
मिड-कैप शेयरों में लगातार बढ़ती तेजी और महंगे वैल्यूएशन के बीच Value Research Stock Screener ने दो ऐसे ‘शांत कंपाउंडर’ खोजे हैं जो पिछले 10 साल में निवेशकों की पूंजी को कई गुना बढ़ा चुके हैं. खास बात यह है कि शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद ये दोनों स्टॉक्स आज भी किफायती वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहे हैं.
मिड-कैप शेयरों में जबरदस्त तेजी और ऊंचे वैल्यूएशन के मौजूदा माहौल में ऐसे स्टॉक्स खोजना मुश्किल हो गया है जो लंबे समय तक मजबूत रिटर्न भी दें और फिर भी महंगे न लगें. लेकिन Value Research Stock Screener में दो ऐसे ‘साइलेंट कंपाउंडर’ सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में निवेशकों की पूंजी को कई गुना बढ़ाया है और आज भी किफायती वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं. यही वजह है कि ये दोनों मिड-कैप स्टॉक्स बाजार की भीड़ में अलग पहचान बनाते हैं.
कैसे चुने गए ये दो स्टॉक्स?
Value Research ने मिड-कैप यूनिवर्स को स्कैन करते हुए दो प्रमुख कारक रखें:
- पहली, कंपनियों ने पिछले 10 साल में कम से कम 20 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया हो.
- दूसरी, उनका Valuation Score 7 या उससे ज्यादा हो, यानी तेजी के दौर में भी वे महंगे नहीं बने.
इन शर्तों पर सिर्फ दो कंपनियां खरी उतरीं, Chambal Fertilisers और NALCO. दोनों ने पिछले दशक में निवेशकों की पूंजी को 6-9 गुना तक बढ़ाया है और फिर भी इनके मौजूदा P/E रेशियो (लगभग 7 से 10 गुना) पांच साल के औसत के करीब ही हैं.
| Stocks | 10Y return (%pa) | P/E | Stock Rating | Quality Score | Growth Score | Valuation Score | Momentum Score |
|---|---|---|---|---|---|---|---|
| Chambal Fertilisers and Chemicals | 24.13 | 10.29 | 04-May | 09-Oct | 06-Oct | 08-Oct | 01-Oct |
| National Aluminium Company | 20.03 | 7.54 | 05-May | 10-Oct | 09-Oct | 07-Oct | 09-Oct |
1) Chambal Fertilisers & Chemicals
Chambal Fertilisers देश की सबसे बड़ी निजी यूरिया निर्माता कंपनियों में शामिल है और भारत के कुल प्रोडक्शन का करीब 13 फीसदी अकेले बनाती है. राजस्थान में इसके तीन प्लांट हैं जिनकी कुल क्षमता 3.4 मिलियन टन है. कंपनी के मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और स्थिर संचालन ने पिछले पांच वर्षों में इसे लगभग 24 फीसदी ROE और 22 फीसदी ROCE देने में मदद की है. EPS में लगातार बढ़ोतरी और ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग का संतुलित मॉडल इसे एक मजबूत, स्थिर मिड-कैप बनाता है.
कंपनी के शेयरों की बात करें तो दोपहर 2 बजे शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 463 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बीते पांच साल में निवेशकों को 150 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
2) National Aluminium Company (NALCO)
NALCO बॉक्साइट खनन से लेकर एल्यूमिनियम प्रोडक्शन तक पूरी वैल्यू चेन पर खुद नियंत्रण रखती है. इसकी आय का तीन-चौथाई हिस्सा एल्यूमिनियम बिजनेस से आता है. कंपनी ने अब लगभग 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर ली है, जिससे इसके अगले डेवलपमेंट साइकल की नींव रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bank Merger की चर्चा के बीच HDFC MF का बड़ा दांव, इन दो PSBs में बरकरार रखा ₹3358.55 करोड़ का निवेश
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली, करीब 2 फीसदी टूट कर ये 260 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पांच वर्षों में स्टॉक ने 635.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| Stocks | 5Y EPS growth (%pa) | 5Y avg ROE (%) | 5Y avg ROCE (%) |
|---|---|---|---|
| Chambal Fertilisers and Chemicals | 6.48 | 24.09 | 22.51 |
| National Aluminium Company | 153.99 | 19.27 | 25.06 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.