टैरिफ ने फिर अमेरिकी मार्केट को झकझोरा, 6 फीसदी टूटा एनवीडिया का शेयर, टेक कंपनियों के स्टॉक भी गिरे

US Market Today: मार्केट खुलने के साथ ही एनवीडिया के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई. दिग्गज टेक कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. टैरिफ का दबाव अमेरिकी बाजार पर नजर आ रहा है.

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट. Image Credit: Getty image

US Market Today: अमेरिकी स्टॉक मार्केट बुधवार को एक बार फिर से लाल निशान लौट गया है. दिग्गज चिप मैन्युफैक्चरर एनवीडिया के शेयरों में भारी गिरावट आई. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो चीन को अपने H20 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स के निर्यात पर नए अमेरिकी सरकार के प्रतिबंधों से जुड़े 5.5 अरब डॉलर का शुल्क लेगी. इसका असर कंपनी के शेयरों पर नजर आ रहा है, जो आज के कारोबार में 6 फीसदी टूट गए हैं. एनवीडिया के शेयरों में 6.5 फीसदी की गिरावट आई है.

कितनी आई गिरावट?

शुरुआती घंटे में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 189.5 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 40,179.49 पर आ गया. एसएंडपी 500 60.9 अंक या 1.13 फीसदी गिरकर 5,335.75 पर आ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 323.5 अंक या 1.92 फीसदी गिरकर 16,499.693 पर आ गया.

मंगलवार देर रात अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने चीन को एनवीडिया के H20 और AMD के MI308 AI चिप्स के लिए नए निर्यात लाइसेंसिंग नियम जारी किए. एनवीडिया ने कहा कि चीन को निर्यात पर प्रतिबंध के बाद उसे 5.5 अरब डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा.

टेक कंपनियों के शेयर टूटे

एनवीडिया के अलावा अन्य चिप मैन्युफैक्चरर कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. AMD 6 फीसदी टूटा. माइक्रोन टेक्नोलॉजी में 3 फीसदी की गिरावट आई. दिग्गज टेक कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. मेटा प्लेटफॉर्म का शेयर 2 फीसदी टूटा. जबकि गूगल-पैरेंट अल्फाबेट और टेस्ला के शेयर में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है. पिछले सप्ताह चीनी आयात पर टैरिफ को छोड़कर, अन्य देशों पर घोषित टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान किया है. साथ ही स्मार्टफोन और पीसी आयात के खिलाफ टैरिफ में छूट की भी घोषणा की है. ब्लूमबर्ग ने 16 अप्रैल को बताया कि चीनी सरकार ने कहा है कि अगर अमेरिका सम्मान दिखाता है और बातचीत के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त करता है तो वह बातचीत के लिए बैठने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF