इस स्टॉक ने मचाया धमाल! 5 वर्षों में दिया 3200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया 33 लाख
V2 रिटेल लिमिटेड का स्टॉक पिछले 5 वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. कंपनी ने टियर–2 और टियर–3 शहरों में तेजी से विस्तार करते हुए मजबूत मार्केट उपस्थिति बनाई है. 2020 में 69 रुपये से शुरू हुआ शेयर अब 2331.50 रुपये तक पहुंच गया है. इस दौरान 1 लाख का निवेश बढ़कर लगभग 33 लाख रुपये हो गया.
V2 Retail stock: टियर–2 और टियर–3 शहरों में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी टेक्सटाइल रीटेल कंपनी V2 रिटेल लिमिटेड इन दिनों निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बीते 5 वर्षों में कंपनी के स्टॉक ने जितनी तेजी दिखाई है, वह स्माल कैप स्पेस में बहुत कम ही देखने को मिलता है. स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी ने 1 लाख रुपये को 30 लाख से ज्यादा बना दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 8474 रुपये है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस शेयर का क्या हाल है, साथ ही जानेंगे कि इसकी 5 वर्ष की यात्रा कैसी रही है.
5 साल का शानदार सफर
20 नवंबर 2020 को यह स्टॉक सिर्फ 69 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 2331.50 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इस दौरान स्टॉक में लगातार तेजी देखी गई और इसके जरिए कई निवेशकों ने वेल्थ क्रिएट किया. यदि किसी निवेशक ने 5 वर्ष पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 33.4 लाख रुपये होती.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
वी–2 रिटेल की स्थापना 2001 में रामचंद्र अग्रवाल ने की थी. कंपनी का फोकस भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है. आज कंपनी 195 शहरों में 259 स्टोर्स संचालित करती है और कुल 27.94 लाख स्क्वेयर फीट का रीटेल नेटवर्क उसके पास है. कंपनी के पास कई इन–हाउस ब्रांड्स हैं, जिसमें गॉडस्पीड, हेरलिच, ग्लैमरा, एबेलिया, बॉडी ऐंड माइंड और हनी ब्रैट्स शामिल हैं.
तेजी से बढ़ता नेटवर्क
FY26 में कंपनी ने H1 FY26 में ही 70 स्टोर्स जोड़ दिए, जबकि Q3 तक कुल 16 नए स्टोर्स और जुड़ चुके हैं. यानी अब कुल नेटवर्क 275 स्टोर्स तक पहुंच गया है. FY26 का टारगेट अब बढ़ाकर 130 स्टोर्स कर दिया गया है, जबकि FY27 में 150 स्टोर्स जोड़ने की योजना है. इसके लिए लगभग 350 करोड़ रुपये कैपेक्स और 25–30 करोड़ रुपये वेयरहाउसिंग खर्च का अनुमान है.
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.51 फीसदी गिरकर 2331.50 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले एक महीने में इसका शेयर 3.54 फीसदी उछला है. साथ ही बीते 6 महीने में इसमें 23.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 5 साल में इसका शेयर 3242.65 फीसदी उछला है.
यह भी पढें: Q2 में डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों ने कमाया मोटा मुनाफा, 238% तक रही रेवेन्यू ग्रोथ, रडार में रखें शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.