Q2 में डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों ने कमाया मोटा मुनाफा, 238% तक रही रेवेन्यू ग्रोथ, रडार में रखें शेयर
डिफेंस सेक्टर की तीन कंपनियों—डेटा पैटर्न्स, रॉसेल टेक्सिस और भारत डायनामिक्स ने Q2 FY26 में 111% से 238% तक की जबरदस्त रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है. सरकारी ऑर्डर्स, बढ़ती मांग और बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी से इन कंपनियों का प्रदर्शन रिकॉर्ड स्तर पर रहा. डेटा पैटर्न्स ने सबसे तेज 238% ग्रोथ दर्ज की है. निवेशक इनके शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
भारत के डिफेंस सेक्टर की कंपनियों ने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सरकारी ऑर्डर्स में बढ़ोतरी, एक्सपोर्ट में मजबूती और बढ़ती जियो-पॉलिटिकल मांग के कारण कई कंपनियों की कमाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची गई है. Q2 में 3 प्रमुख डिफेंस कंपनियों- डेटा पैटर्न्स, रॉसेल टेक्सिस और भारत डायनामिक्स ने 100% से 238% तक की राजस्व वृद्धि दर्ज की है. निवेशकों की नजर अब इन कंपनियों पर टिकी है, क्योंकि इनकी फाइनेंशियल मजबूती भविष्य में भी अच्छे विस्तार का संकेत दे रही है. निवेशक इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं.
Data Patterns (India) Ltd
डेटा पैटर्न्स एक प्रमुख भारतीय डिफेंस कंपनी है, जो रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाती है. कंपनी की रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, सैटेलाइट सिस्टम और एयर-लैंड-सी प्लेटफॉर्म पर इसकी खास पकड़ है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 307 करोड़ रुपये पहुच गया, यानी इसने 238% की शानदार ग्रोथ दर्ज ही है. वहीं, नेट प्रॉफिट भी 30 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के शेयरों में हल्की बढ़त रही और इसके शेयर की 3,028 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 16,943 करोड़ रुपये का है.
Rossell Techsys Ltd
रॉसेल टेक्सिस एयरोस्पेस और डिफेंस इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ है. यह ग्लोबल OEM कंपनियों के लिए “बिल्ड टू प्रिंट” और “बिल्ड टू स्पेसिफिकेशन” सर्विसेज देती है. बोइंग के T-7A रेड हॉक एयरक्राफ्ट के लिए इलेक्ट्रिकल असेंबली इसका बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है. कंपनी का रेवेन्यू Q2 FY25 के 51.10 करोड़ से बढ़कर Q2 FY26 में 125.17 करोड़ रुपये हो गया है. यानी इसमें 145% की तेज ग्रोथ हुई है. पिछले साल की हल्की घाटे वाली तिमाही के मुकाबले इस बार कंपनी ने 5.67 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी के शेयर 700 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 2,645 करोड़ का है.
Bharat Dynamics Ltd (BDL)
भारत डायनामिक्स भारत सरकार की रक्षा निर्माण कंपनी है, जो मिसाइल, टॉरपीडो और अन्य हथियार सिस्टम बनाती है. भारतीय सेना के लिए यह सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 545 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,147 करोड़ रुपये हो गया, यानी 111% की ग्रोथ रही. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 123 करोड़ से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया है. इसके शेयर फिलहाल 1,513 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 55,461 करोड़ रुपये का है.
Data Patterns vs Rossell Techsys vs Bharat Dynamics
| कंपनी | Q2 FY25 रेवेन्यू (₹ करोड़) | Q2 FY26 रेवेन्यू (₹ करोड़) | रेवेन्यू ग्रोथ | Q2 FY25 प्रॉफिट (₹ करोड़) | Q2 FY26 प्रॉफिट (₹ करोड़) | प्रॉफिट ग्रोथ |
|---|---|---|---|---|---|---|
| Data Patterns | 91 | 307 | 238% | 30 | 49 | 62% |
| Rossell Techsys | 51.10 | 125.17 | 145% | -0.10 | 5.67 | घाटे से मुनाफा |
| Bharat Dynamics | 545 | 1,147 | 111% | 123 | 216 | 76% |
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
आशीष कचोलिया के पास 3 करोड़ से ज्यादा शेयर, इस अपडेट के बाद फोकस में रहेंगे स्टॉक्स; दिया 540% रिटर्न
CEAT सहित इन 7 कंपनियों में प्रमोटर्स की दिलचस्पी बढ़ी, लाखों शेयर किया अपने नाम; रिटर्न भी धमाकेदार
इस स्टॉक ने मचाया धमाल! 5 वर्षों में दिया 3200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया 33 लाख
Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली
