Vedanta के शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड हाई, Nuvama का टारगेट 800 रुपये के पार, एक हफ्ते में क्यों भागा स्टॉक?

14 जनवरी को Vedanta का शेयर मजबूत तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 671.75 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में शेयर 8.04 फीसदी ऊपर आया है. वहीं बीते एक तिमाही में इसमें 40.15 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 62.38 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई है.

वेदांता Image Credit: SOPA Images

Vedanta Ltd के शेयरों पर अब निवेशकों की नजरें टिकी हैं. इसके पीछे की वजह है ब्रोकरेज रिपोर्ट. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने शानदार टारगेट दिया है. बुधवार 14 जनवरी को Nuvama ने Vedanta पर अपनी BUY रेटिंग कायम रखते हुए टारगेट प्राइस 18 फीसदी बढ़ाकर 806 रुपये कर दिया, जो पहले 686 रुपये था. नए टारगेट के हिसाब से शेयर में मंगलवार के बंद भाव से करीब 27 फीसदी का और अपसाइड बनता है. बीते एक हफ्ते में इसके शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई है.

डिमर्जर से वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद

Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Vedanta अपने डिमर्जर की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है और कंपनी को पांच अलग- अलग लिस्टेड इकाइयों में बांटने के लिए जरूरी कानूनी मंजूरियां लगभग पूरी होने वाली हैं. इससे शेयरधारकों के लिए बड़ी वैल्यू अनलॉकिंग होने की उम्मीद है. इसके साथ ही मजबूत कमोडिटी कीमतें, लागत में कमी और वॉल्यूम ग्रोथ कंपनी के निवेश केस को और मजबूत बना रही हैं.

EBITDA अनुमान बढ़ाया, कमोडिटी कीमतों का फायदा

ब्रोकरेज ने हाई कमोडिटी कीमतों को देखते हुए Vedanta के लिए वित्त वर्ष 27 का EBITDA अनुमान 17 फीसदी और वित्त वर्ष 28 का अनुमान 8 फीसदी बढ़ाया है. Nuvama का कहना है कि इन हालात में वित्त वर्ष 25 से 28 के बीच Vedanta का EBITDA करीब 20 फीसदी की CAGR से बढ़ सकता है.

एल्युमिनियम और जिंक बिजनेस की वैल्यू अभी शामिल नहीं

Nuvama के मुताबिक, मौजूदा बाजार भाव में Vedanta के एल्युमिनियम और जिंक बिजनेस की पूरी वैल्यू अभी भी शामिल नहीं हुई है. ब्रोकरेज का मानना है कि बाकी बिजनेस लगभग मुफ्त में मिल रहे हैं, जो निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण है.

शेयर में तेज तेजी, रिकॉर्ड स्तर के करीब

14 जनवरी को Vedanta का शेयर मजबूत तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 671.75 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में शेयर 9.04 फीसदी ऊपर आया है. वहीं बीते एक तिमाही में इसमें 40.15 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 62.38 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories