विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड
कंपनी का स्टॉक का शेयर पिछले एक साल में लगभग 34 फीसदी टूटा है और यह अपने 52-सप्ताह के हाई 3394.75 रुपये से करीब 44 फीसदी नीचे है. हालांकि, पिछले 3 सालों में यह स्टॉक 426 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जिससे यह एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1106.09 करोड़ रुपये है. इसका PE रेश्यो 22.76 और PB रेश्यो 2.56 है.
Eimco Elecon Share Price: स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक बार फिर अपने निवेश से बाजार में हलचल मचा दी है. उन्होंने Eimco Elecon (India) Limited में करीब 11 करोड़ रुपये का दांव लगाया है. केडिया के इस निवेश के बाद कंपनी का शेयर 5 फीसदी उछल गया. पिछले 3 सालों में यह स्टॉक 426 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जिससे यह एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1106.09 करोड़ रुपये है. इसका PE रेश्यो 22.76 और PB रेश्यो 2.56 है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.
केडिया ने खरीदे 57,400 शेयर
ट्रेंडलाइन के अनुसार, केडिया की निवेश कंपनी Kedia Securities Private Limited ने Eimco Elecon के 57,400 शेयर प्रति शेयर 1906.71 रुपये के भाव पर खरीदे हैं. यह कीमत सोमवार के क्लोजिंग प्राइस 1825.55 रुपये से लगभग 4.4 फीसदी प्रीमियम पर है. खरीदारी के अगले ही दिन शेयर में जोरदार तेजी आई और यह 5 फीसदी उछलकर 1917.50 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी के कारोबार और प्रदर्शन पर एक नजर
Eimco Elecon (India) Limited भूमिगत और ओपनकास्ट खदानों के लिए मशीनरी बनाने और बेचने का काम करती है. कंपनी की स्थापना 1974 में हुई थी और यह 1992 में लिस्टेड हुई. इसका मुख्यालय वल्लभ विद्यानगर, आनंद (गुजरात) में है और इसका प्लांट 15 एकड़ क्षेत्र में फैला है. कंपनी ने जून तिमाही में 14.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 14.87 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. वहीं रेवेन्यू 67.56 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3 फीसदी कम लेकिन तिमाही आधार पर 5 फीसदी ज्यादा है.
शेयर परफॉर्मेंस
Eimco Elecon का शेयर पिछले एक साल में लगभग 34 फीसदी टूटा है और यह अपने 52-सप्ताह के हाई 3394.75 रुपये से करीब 44 फीसदी नीचे है. हालांकि, पिछले 3 सालों में यह स्टॉक 426 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जिससे यह एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1106.09 करोड़ रुपये है. इसका PE रेश्यो 22.76 और PB रेश्यो 2.56 है.
इसे भी पढ़ें- IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा
टेक्निकल और ट्रेंड एनालिसिस
शेयर इस समय अपने 50-दिन (2153 रुपये) और 200-दिन (2004 रुपये) मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. Trendlyne के अनुसार, इसका 1-साल का बीटा 1.4 है, जो इसकी वोलैटिलिटी को दर्शाता है. बीते हफ्ते में शेयर 11.34 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 32 फीसदी की गिरावट आई है.
इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.