विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
दोनों कंपनियों की खास बात यह है कि पिछले 5 साल में इनका प्रॉफिट ग्रोथ मजबूत रहा है और अभी ये अपने हाई लेवल से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. सवाल यही है कि क्या Vijay Kedia एक और बड़े टर्नअराउंड की तैयारी कर रहे हैं. जून 2024 तिमाही में उन्होंने इस शेयर से बाहर निकलकर मुनाफा बुक किया था और अब दोबारा इसमें एंट्री ली है. दूसरा शेयर पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में एंड टू एंड सॉल्यूशन देने वाली ग्लोबल कंपनी का है.
मार्केट मास्टर विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयर जोड़े हैं. इसके साथ ही उनका कुल पोर्टफोलियो साइज बढ़कर करीब 1,133 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें अब 17 शेयर शामिल हैं. इन दो नए शेयरों में एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसमें केडिया पहले भी करीब एक साल से ज्यादा समय तक निवेश कर चुके थे. जून 2024 तिमाही में उन्होंने इस शेयर से बाहर निकलकर मुनाफा बुक किया था और अब दोबारा इसमें एंट्री ली है. दूसरा शेयर पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में एंड टू एंड सॉल्यूशन देने वाली ग्लोबल कंपनी का है.
दोनों कंपनियों की खास बात यह है कि पिछले 5 साल में इनका प्रॉफिट ग्रोथ मजबूत रहा है और अभी ये अपने हाई लेवल से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. सवाल यही है कि क्या Vijay Kedia एक और बड़े टर्नअराउंड की तैयारी कर रहे हैं.
Patel Engineering Ltd
1949 में शुरू हुई Patel Engineering Ltd हेवी सिविल इंजीनियरिंग के काम में लगी हुई है. कंपनी डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पाइलिंग वर्क, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर और हाइड्रो, इरिगेशन, वॉटर सप्लाई, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट जैसे सेक्टर में प्रोजेक्ट करती है.
करीब 2,960 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी मार्च 2023 से जून 2024 तक रही थी. जून 2024 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से नीचे आ गई थी. अब दिसंबर 2025 तिमाही की फाइलिंग के मुताबिक Kedia ने कंपनी में फिर से 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू करीब 30 करोड़ रुपये है. हालांकि, 1 प्रतिशत से कम की हिस्सेदारी अलग से रिपोर्ट नहीं होती, इसलिए संभव है कि Kedia ने पूरी तरह एग्जिट न किया हो और अब दोबारा अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई हो.
पहले भी बना चुके हैं 4 गुना रिटर्न
जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में जब केडिया ने पहली बार इसमें निवेश किया था, तब शेयर का भाव करीब 15 रुपये था. अप्रैल से जून 2024 तिमाही में जब उन्होंने हिस्सेदारी घटाई या बेची, तब शेयर करीब 60 रुपये पर था. यानी करीब 4 गुना रिटर्न.
कंपनी के फाइनेंशियल्स पर नजर
FY20 से FY25 के बीच सेल्स 2,617 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,093 करोड़ रुपये पहुंची इस दौरान सेल्स का CAGR करीब 14 प्रतिशत रहा. H1FY26 में कंपनी ने 2,441 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की थी.
शेयर प्राइस परफॉर्मेंस
जनवरी 2021 में शेयर करीब 11 रुपये था. 16 जनवरी 2026 के क्लोजिंग भाव पर यह करीब 30 रुपये पर पहुंच चुका है, यानी करीब 173 प्रतिशत की तेजी. मौजूदा भाव 30 रुपये पर शेयर अपने ऑल टाइम हाई 717 रुपये से करीब 96 प्रतिशत नीचे और 52 हफ्ते के हाई 52 रुपये से करीब 42 प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Advait Energy Transitions
2009 में शुरू हुई Advait Energy Transitions Limited पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में एंड टू एंड सॉल्यूशन देने वाली ग्लोबल कंपनी है. करीब 1,486 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 2023 में रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में एंट्री की और Green Hydrogen और Solar Power इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया. दिसंबर 2025 तिमाही की फाइलिंग के मुताबिक Vijay Kedia ने अपनी कंपनी Kedia Securities Pvt Ltd के जरिए इसमें 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू करीब 17 करोड़ रुपये है.
फाइनेंशियल ग्रोथ दमदार
FY20 से FY25 के बीच सेल्स 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये था. इस दौरान CAGR करीब 55 प्रतिशत हो गई.
1 लाख रुपये को बना दिया 52 लाख रुपये
जनवरी 2021 में इस शेयर का भाव करीब 26 रुपये था. 16 जनवरी 2026 के क्लोजिंग पर यह बढ़कर 1,359 रुपये पहुंच गया. यानी 5 साल में करीब 5,127 प्रतिशत की तेजी. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 52.27 लाख रुपये होती. मौजूदा भाव 1,359 रुपये पर शेयर अपने ऑल टाइम हाई और 52 हफ्ते के हाई 2,419 रुपये से करीब 44 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
केडिया का नया बड़ा दांव
Advait Energy में Vijay Kedia की 1.14 प्रतिशत हिस्सेदारी एक बार फिर उनके स्ट्रैटेजी की झलक देती है. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 1,070 करोड़ रुपये का है और EBITDA ग्रोथ 67 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. पहले ही 1 लाख रुपये को 52 लाख रुपये बनाने वाला यह शेयर अब अपने पीक से 44 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है. ऐसे में केडिया की एंट्री यह संकेत देती है कि वह इस कंपनी को भारत के Green Energy ट्रांजिशन का बड़ा खिलाड़ी बनते देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.