Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली

सोलर सेक्टर के शेयर इन दिनों निवेशकों के रडार पर हैं. पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम, घरेलू मांग को मजबूती दे रही हैं. आज हम इस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों, Vikram Solar, Waaree Energies और Premier Energies के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Vikram Solar Vs Waaree Energies Vs Premier Energies Image Credit: Canva, Company Website

Vikram Solar Vs Waaree Energies Vs Premier Energies: इन दिनों सोलर सेक्टर के शेयरों की खूब चर्चा है. पिछले कई महीनों में इस सेक्टर की कई कंपनियों ने आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक दी हैं. सौर ऊर्जा एक बड़ा अवसर बनकर उभर रहा है. सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम और योजनाएं जैसे पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम, घरेलू मांग को मजबूती दे रही हैं. हाल में ही एक कंपनी, Vikram Solar बाजार में लिस्ट हुई. जिसको लेकर काफी चर्चा रही है. आज हम इस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों, Vikram Solar, Waaree Energies और Premier Energies के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Vikram Solar Limited

सोर्स-TradingView

Waaree Energies Limited

सोर्स-TradingView

शेयर का रिटर्न और फाइनेंशियल

Waaree Energies Ltd. का शेयर 28 अगस्त को हरे निशान में कारोबार कर रहा था और 1.98 फीसदी चढ़कर 3,330 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का शेयर 28 अगस्त को इंट्राडे में 1.98 फीसदी ऊपर था. पिछले हफ्ते में यह स्टॉक 5.66 फीसदी बढ़ा है. पिछले तीन महीनों में इसमें 19.07 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में यह 121.56 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 28 अगस्त 2025 तक 95,665.31 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 28 जुलाई 2025 को घोषित नतीजों के अनुसार, Q1 FY25-26 में 4,597.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 745.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1,168.67 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फंडामेंटल मजबूत; मार्केट की महारथी हैं ये कंपनियां!

Premier Energies Limited

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्‍वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Jio, TATA और Airtel हैं इस कंपनी के कस्टमर, अब Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर; निवेशक शेयरों पर रखें नजर

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली पावर मेक को अडानी पावर से जुड़ी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, 1200 फीसदी से अधिक चढ़ा है शेयर

अपने सेक्टर की बादशाह हैं ये 3 कंपनियां, रेवेन्यू और प्रॉफिट हैं दमदार; आप भी रख सकते हैं रडार पर

ओवरसोल्ड जोन में ये तीन स्टॉक, RSI 30 से नीचे; शुगर, बॉयो और रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश का मौका!

Closing Bell: टैरिफ ने बाजार को झकझोरा, निफ्टी 211 अंक और सेंसेक्स 706 अंक टूटकर बंद; बैंक निफ्टी में भारी गिरावट

पेनी स्टॉक का बंपर शो, एग्रो सेक्टर में दिखाएगा दम! भाव ₹1 से भी कम; रिटेल निवेशकों ने खूब लगाया पैसा