Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली
सोलर सेक्टर के शेयर इन दिनों निवेशकों के रडार पर हैं. पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम, घरेलू मांग को मजबूती दे रही हैं. आज हम इस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों, Vikram Solar, Waaree Energies और Premier Energies के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Vikram Solar Vs Waaree Energies Vs Premier Energies: इन दिनों सोलर सेक्टर के शेयरों की खूब चर्चा है. पिछले कई महीनों में इस सेक्टर की कई कंपनियों ने आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक दी हैं. सौर ऊर्जा एक बड़ा अवसर बनकर उभर रहा है. सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम और योजनाएं जैसे पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम, घरेलू मांग को मजबूती दे रही हैं. हाल में ही एक कंपनी, Vikram Solar बाजार में लिस्ट हुई. जिसको लेकर काफी चर्चा रही है. आज हम इस सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों, Vikram Solar, Waaree Energies और Premier Energies के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Vikram Solar Limited
- स्थापना और बिजनेस: 2005 में शुरू हुई Vikram Solar भारत की शुरुआती सोलर मॉड्यूल कंपनियों में से एक है. हाल ही में इसके IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 56.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. 26 अगस्त को इसकी लिस्टिंग हुई थी.
- मैन्युफैक्चरिंग क्षमता: 4.5 GW सोलर PV मॉड्यूल और 2.85 GW ALMM क्षमता.
- बिजनेस स्ट्रैटेजी: कंपनी ने एक्सपोर्ट से हटकर घरेलू मार्केट पर फोकस किया है. FY24 में 61.6 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता था, लेकिन FY25 में 99 फीसदी बिक्री भारत से हुई.
- टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो: PERC और HJT जैसी हाई-एफिशियंसी सोलर तकनीक. साथ ही बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में 1 GWh क्षमता का नया प्लांट शुरू किया है, जिसे FY27 तक 5 GWh तक बढ़ाने की योजना है.
- वित्तीय स्थिति: FY24-25 में कंपनी का रेवेन्यू 3,459.53 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 139.83 करोड़ रुपये और EBITDA 528.08 करोड़ रुपये रहा.
- शेयर प्रदर्शन: Vikram Solar का शेयर 26 अगस्त 2025 को 356.4 रुपये पर 7.35 फीसदी ऊपर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 12,891.59 करोड़ रुपये है.
Waaree Energies Limited
- स्थापना और बिजनेस: 1990 में शुरू हुई और 2007 से सौर बिजनेस में सक्रिय. यह भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनी है.
- मैन्युफैक्चरिंग क्षमता: 15 GW मॉड्यूल और 5.4 GW सोलर सेल्स की क्षमता. कंपनी का लक्ष्य FY27 तक 20 GW से ज्यादा क्षमता का है.
- बाजार हिस्सेदारी: FY25 में भारत की कुल मॉड्यूल शिपमेंट्स में 14.1 फीसदी हिस्सेदारी.
- ऑर्डर बुक: 25 GW ऑर्डर बुक, जिसकी वैल्यू 47,000-49,000 करोड़ रुपये है.
- ग्लोबल प्रेजेंस: अमेरिका के टेक्सास में 1.6 GW की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है, जिसे 2027 तक 5 GW तक बढ़ाने की योजना है.
- सरकारी सपोर्ट: कंपनी को 1.9 हजार करोड़ रुपये की PLI अलोकेशन भी मिली है.
शेयर का रिटर्न और फाइनेंशियल
Waaree Energies Ltd. का शेयर 28 अगस्त को हरे निशान में कारोबार कर रहा था और 1.98 फीसदी चढ़कर 3,330 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का शेयर 28 अगस्त को इंट्राडे में 1.98 फीसदी ऊपर था. पिछले हफ्ते में यह स्टॉक 5.66 फीसदी बढ़ा है. पिछले तीन महीनों में इसमें 19.07 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में यह 121.56 फीसदी चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 28 अगस्त 2025 तक 95,665.31 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 28 जुलाई 2025 को घोषित नतीजों के अनुसार, Q1 FY25-26 में 4,597.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 745.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 1,168.67 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फंडामेंटल मजबूत; मार्केट की महारथी हैं ये कंपनियां!
Premier Energies Limited
- स्थापना और बिजनेस: 1995 में शुरू हुई और अब एक प्रमुख इंटीग्रेटेड सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माता है. यह GEF Capital Partners से सपोर्टेड है.
- मैन्युफैक्चरिंग क्षमता: 5.1 GW मॉड्यूल और 3.2 GW सेल्स, जिसमें 2 GW PERC और 1.2 GW TOPCon शामिल है.
- बिजनेस स्ट्रैटेजी: घरेलू भारतीय बाजार पर मुख्य फोकस, जिससे ग्लोबल पॉलिसी बदलावों का ज्यादा असर नहीं पड़ता.
- भविष्य की योजना (“Mission 2028”): 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर 10 GW का पूरा वैल्यू चेन प्लांट बनाने की योजना.
- वित्तीय स्थिति: Q1 FY25-26 में रेवेन्यू 1,869.52 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 307.79 करोड़ रुपये और EBITDA 597.06 करोड़ रुपये.
- शेयर प्रदर्शन: 26 अगस्त 2025 को इसका शेयर 1,011.2 रुपये पर 0.73 फीसदी ऊपर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 45,806.79 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.