87% सस्ता मिल रहा ये शेयर, ₹345 से ₹45 तक लुढका, मार्केट कैप से 10 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक

इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी Vishnu Prakash R. Punglia के शेयरों में लंबे समय से भारी दबाव बना हुआ है. शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 87% टूट चुका है. हालांकि मजबूत ऑर्डर बुक के चलते बाउंस-बैक की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन कमजोर वित्तीय प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंता का कारण है.

Vishnu Prakash R. Punglia Image Credit: Canva/AI

Vishnu Prakash R. Punglia Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी Vishnu Prakash R. Punglia के शेयरों में लंबे समय से लगातार दबाव बना हुआ है. बिकवाली का असर इतना गहरा रहा है कि यह शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 87% तक टूट चुका है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है और बाजार में इसे लेकर सतर्कता का माहौल देखने को मिल रहा है. अगर शेयर बाउंस बैक करता है तो इस गिरावट में निवेश करने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मुनाफा हो सकता है. कंपनी के पास करोड़ों का सरकारी और प्राइवेट टेंडर है. कंपनी का ऑर्डर बुक मार्केट कैप के बराबर है. पिछले कुछ तिमाहियों से कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन सुस्ती नजर आ रही है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर 45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. निवेशकों को शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. बीते तीन महीने में यह 53 फीसदी, 6 महीने में 74 फीसदी, 1 साल में 82 फीसदी, 3 साल में 72 फीसदी तक टूट चुके हैं. शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 345 रुपये से 87 फीसदी तक टूट चुका है. या यूं कहें कि अपने ऑल टाइम हाई से यह शेयर 87 फीसदी कम दाम पर मिल रहा है.

कंपनी के फंडामेंटल्स

पैरामीटरवैल्यू
मार्केट कैप₹563 करोड़
P/E अनुपात (TTM)18.30
P/B अनुपात0.71
इंडस्ट्री P/E34.47
ऋण–इक्विटी अनुपात (Debt to Equity)0.91
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)3.89%
प्रति शेयर आय (EPS – TTM)2.47
डिविडेंड यील्ड0.00%
बुक वैल्यू63.40
फेस वैल्यू10
Source – Groww

दमदार है ऑर्डर बुक

Vishnu Prakash R. Punglia Limited का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है, जिसकी कुल अनुमानित वैल्यू लगभग 5,000 करोड़ रुपये है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लगभग 570 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर लिया है और दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक विविध परियोजनाओं से बना है, जिसमें जल आपूर्ति परियोजनाएं लगभग 57%, रेलवे परियोजनाएं करीब 33% और रोड व सिविल प्रोजेक्ट्स लगभग 10% का योगदान देती हैं.

क्या करती है कंपनी?

Vishnu Prakash R. Punglia Limited एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के आधार पर काम करती है. यह कंपनी जल आपूर्ति परियोजनाओं, सड़कों, रेलवे, पुलों, सिंचाई प्रणालियों और अन्य ढांचा के डेवलपमेंट के लिए डिजाइन और निर्माण करती है, और भारत के विभिन्न राज्यों में सरकारी व निजी एजेंसियों के लिए बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

FMCG सेक्टर में भारी करेक्शन! 52-वीक हाई से 41% तक टूट चुके ये 4 दिग्गज स्टॉक्स, जानिए कहां फंसा दांव

इन छोटी कंपनियों पर लट्टू हुए FIIs और DIIs, धड़ाधड़ बढ़ा रहे हिस्‍सेदारी, ये फैक्‍टर्स खींच रहें ध्‍यान

56% तक सस्‍ते मिल रहे Premier Energies और Dixon समेत ये 5 स्‍टॉक्‍स, 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंचे, क्‍या निवेश का है मौका

IPO या शेयर नहीं…यहां है कमाई का शानदार मौका, इतने साल में दोगुने होंगे पैसे, 30 जनवरी है डेडलाइन

अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ₹23 तक मिलेगा डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट, Wipro समेत 20 कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड

इस स्‍मॉल कैप स्टॉक पर मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का दांव, रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाती है कंपनी, दे चुकी है 3552% का रिटर्न