इस स्मॉल कैप स्टॉक पर मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का दांव, रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाती है कंपनी, दे चुकी है 3552% का रिटर्न
मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया ने रेलवे सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स में अपना भरोसा जताया है. इसमें उनकी हिस्सेदारी है. कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक, वित्तीय स्थिति और फ्यूचर ग्रोथ ने इन निवेशकों का ध्यान खींचा है. लंबी अवधि में इस स्टॉक ने 3500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Mukul Agrawal and Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. मार्केट के इन धुरंधरों ने रेलवे स्टॉक Concord Control Systems पर भरोसा दिखाया है. इस स्मॉल कैप स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं. चूंकि कंपनी रेलवे सेक्टर से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक पर काम करती है और सरकार लगातार इस ओर ध्यान दे रही है. ऐसे में दिग्गजों को इसमें ग्रोथ की उम्मीद है. यही वजह है कि उन्होंने इस कंपनी में अपना दांव लगाया है.
कितनी है हिस्सेदारी?
ट्रेंडलाइन के मुताबिक अक्टूबर 2025 तक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास सितंबर 2025 तक कंपनी में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास कॉनकॉर्ड के 346,167 शेयर हैं. जिसकी वैल्यू 86.9 करोड़ रुपये है. उन्होंने इस कंपनी के और शेयर खरीदे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. वहीं आशीष कचोलिया के पास 1.21 फीसदी हिस्सेदारी है, यानी उनके पास 76,433 शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 19.2 करोड़ रुपये है. दिसंबर में उन्होंने इसमें और हिस्सेदारी बढ़ाई है.
रिटर्न ने किया मालामाल
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स ने बीते एक महीने में करीब 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में शेयर 168 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है, जबकि पांच साल में इसने करीब 3,552 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर की वर्तमान कीमत 2510 रुपये है. शुक्रवार को ये थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.
सॉलिड फाइनेंशियल
सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त है. मार्च 2025 के मुकाबले रेवेन्यू में 64 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. मुनाफे में भी तेज सुधार देखने को मिला. नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से दोगुना है. पिछले पांच साल में कंपनी की आय 51 फीसदी CAGR से बढ़ी है, जबकि मुनाफा 85 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है.
दमदार ऑर्डरबुक
ऑर्डर बुक भी कंपनी की मजबूती दिखाती है. सितंबर 2025 तक कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 313 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है, जो मार्च 2025 के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा है. इससे आने वाले वर्षों में कमाई को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचारी, इस तारीख को करेंगे हल्लाबोल
कंपनी का कामकाज
लखनऊ स्थित यह कंपनी 2011 में शुरू हुई थी. यह भारतीय रेलवे के लिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है. इसके पोर्टफोलियो में कपलर्स, लाइटिंग सिस्टम, फैन, केबल जैकेट, कंट्रोल पैनल, बैटरी चार्जर, ट्रेन कंट्रोल यूनिट, ड्राइवर डिस्प्ले और रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई हाई-टेक प्रोडक्ट शामिल हैं.
कंपनी रेलवे के कई हाई-ग्रोथ सेगमेंट में काम कर रही है. रेलवे सेफ्टी और ऑटोमेशन पर ज्यादा फोकस कर रही है. खास तौर पर इसके कवच 4.0, जो ट्रेन टक्कर रोकने वाला सिस्टम है. इसे RDSO से मंजूरी मिल चुकी है. इतना ही नहीं कंपनी को उसका पहला कमर्शियल ऑर्डर भी हासिल हो चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.