अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ₹23 तक मिलेगा डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट, Wipro समेत 20 कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड

जनवरी का आखिरी कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 27 से 31 जनवरी 2026 के बीच कई बड़ी कंपनियां अंतरिम डिविडेंड, शेयर बायबैक, राइट्स इश्यू और बोनस शेयर जैसे कॉर्पोरेट एक्शन करने जा रही हैं. गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद बाजार में इन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

Corporate Action Next Week: शेयर बाजार में 27 से 31 जनवरी 2026 का सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस दौरान कई लिस्टेड कंपनियां अंतरिम डिविडेंड, शेयर बायबैक, राइट्स इश्यू और बोनस शेयर जैसे बड़े कॉरपोरेट एक्शन्स करने जा रही हैं. गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा और कारोबार मंगलवार, 27 जनवरी से शुरू होगा. बजट वाले सप्ताह में लोगों के पास कमाई करने का मौका है क्योंकि 28 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.

27 जनवरी को एक्स-डिविडेंड होंगी ये बड़ी कंपनियां

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 27 जनवरी को कई दिग्गज कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. यानी 27 जनवरी से पहले जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे उन्हीं को इस डिविडेंड का लाभ मिल सकेगा. हालांकि अब निवेशक शेयर नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि 24 जनवरी शनिवार और 25 रविवार के कारण बाजार बंद रहने वाले हैं और 26 को गणतंत्र दिवस के कारण भी छुट्टी रहने वाली है.

यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया, विजय केडिया से लेकर मुकुल अग्रवाल ने इन नए शेयरों में मारी एंट्री, यहां से ली एग्जिट, जानें कैसा है पोर्टफोलियो

28 जनवरी को रिकॉर्ड डेट वाली कंपनियां

28 जनवरी को कुछ और कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी 27 जनवरी तक अगर निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होते हैं तो उन्हें इन डिविडेंड का लाभ मिलेगा.

30 जनवरी डिविडेंड और बायबैक

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयर 30 जनवरी को ₹3.50 प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड होंगे. इसी दिन Matrimony.com के शेयर अपने शेयर बायबैक के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, जिससे यह स्टॉक खास चर्चा में रहेगा. साथ ही Mastek Limited भी निवेशकों को हर शेयर पर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड दीगी. इसके अलावा

कैप्रिकॉर्न सिस्टम्स का राइट्स इश्यू

Capricorn Systems Global Solutions Ltd ने अपने आगामी राइट्स इश्यू के लिए 30 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ₹10 फेस वैल्यू पर ₹10 के भाव से नए शेयर जारी करेगी. कुल 2,39,76,000 नए शेयर जारी होंगे. इस इश्यू का कुल आकार करीब ₹23.97 करोड़ होगा. शेयरधारकों को 1 शेयर पर 6 राइट्स शेयर मिलेंगे. Siemens Energy India ने भी निवेशकों को प्रति शेयर ₹4 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

eClerx Services में बोनस शेयर की संभावना

eClerx Services ने बताया है कि 28 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. अगर बोनस को मंजूरी मिलती है, तो यह शेयर निवेशकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस स्‍मॉल कैप स्टॉक पर मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का दांव, रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाती है कंपनी, दे चुकी है 3552% का रिटर्न

निफ्टी मीडिया गिरा, फिर भी ‘रामायण’ बनाने वाली कंपनी का शेयर उड़ा; 5 साल में 350% का रिटर्न

आशीष कचोलिया, विजय केडिया से लेकर मुकुल अग्रवाल ने इन नए शेयरों में मारी एंट्री, यहां से ली एग्जिट, जानें कैसा है पोर्टफोलियो

सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, बजट वीक के पहले दिन क्या कर पाएंगे आप ट्रेडिंग?

नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल

Yes Bank शेयर डील में नियमों का उल्लंघन? SEBI ने EY और PwC के अधिकारियों पर लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप