नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल

BEL ने बताया कि ये नए ऑर्डर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के महत्वपूर्ण सेक्टर में उसकी मजबूत स्थिति को दिखाते हैं, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों और सरकारी निकायों से लगातार मिल रहे ऑर्डर से सपोर्ट मिल रहा है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न PSU है.

बीईएल को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Getty image

नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार 23 जनवरी को बताया कि उसे कुल 610 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इन कॉन्ट्रैक्ट्स में कई तरह के प्रोडक्ट और सर्विस शामिल हैं, जैसे कम्युनिकेशन डिवाइस, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, थर्मल इमेजिंग सिस्टम, जैमिंग इक्विपमेंट, साथ ही स्पेयर पार्ट्स और संबंधित सर्विस. BEL ने बताया कि ये नए ऑर्डर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के महत्वपूर्ण सेक्टर में उसकी मजबूत स्थिति को दिखाते हैं, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों और सरकारी निकायों से लगातार मिल रहे ऑर्डर से सपोर्ट मिल रहा है.

एक रेगुलेटरी घोषणा में BEL ने बताया कि ये नए ऑर्डर 8 जनवरी को पिछले अपडेट के बाद मिले हैं, जब कंपनी को 596 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे.

BEL – Q2 के नतीजे

सितंबर तिमाही में BEL ने 1,286 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के 1,286 करोड़ रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है. Q2FY26 के लिए रेवेन्यू पिछले साल के 4,583 करोड़ रुपये की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी का EBITDA उम्मीदों से बेहतर रहा, पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 22 फीसदी बढ़कर 1,695.6 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, EBITDA मार्जिन में लगभग 90 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई, जो पिछले साल के 30.30 फीसदी से घटकर 29.42 फीसदी हो गया.

BEL शेयर की आज की कीमत

BEL शेयर की कीमत आज BSE पर 1.84 फीसदी गिरकर 409.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई. स्टॉक ने इंट्राडे में 418.75 रुपये का हाई और 408.30 रुपये प्रति शेयर का लो बनाया.

क्या करती है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न PSU है. यह देश के रक्षा/रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एक लीडर है. BEL एक मल्टी-प्रोडक्ट, मल्टी-टेक्नोलॉजी वाली कंपनी है जो रडार, हथियार सिस्टम, C4I सिस्टम, मिलिट्री कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और एवियोनिक्स जैसे जरूरी सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है.

अपनी पहुंच को लगातार बढ़ाते हुए, BEL होमलैंड सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, रेल और मेट्रो सॉल्यूशन, सिविल एविएशन, स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम जैसे नॉन-डिफेंस सेक्टर में भी सक्रिय रूप से काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये है और यह 39 फीसदी का हेल्दी डिविडेंड पेआउट बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: फिर बुरी तरह टूटा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का हाल बेहाल, डूबे 6 लाख करोड़, जानें- आज क्यों आई बड़ी गिरावट

Latest Stories

Yes Bank शेयर डील में नियमों का उल्लंघन? SEBI ने EY और PwC के अधिकारियों पर लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, एक सप्ताह में 16 लाख करोड़ रुपये स्वाहा; मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर सबसे ज्यादा टूटे

कमोडिटी तेजी का असर! Vedanta स्टॉक 52-वीक हाई पर, 60% रैली के साथ Hindustan Zinc बनी सबसे बड़ी मेटल कंपनी

Closing Bell: फिर बुरी तरह टूटा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का हाल बेहाल, डूबे 6 लाख करोड़, जानें- आज क्यों आई बड़ी गिरावट

10% तक टूटे Paytm के शेयर, जानें क्यों आई बिकवाली की आंधी, क्या इस संकट का निकलेगा रास्ता

Adani ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए स्टॉक्स में क्यों मचा हड़कंप