निफ्टी मीडिया गिरा, फिर भी ‘रामायण’ बनाने वाली कंपनी का शेयर उड़ा; 5 साल में 350% का रिटर्न

Prime Focus की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. इस कंपनी के शेयर ने एक साल में करीब 86 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है. यही नहीं, 5 साल में यह शेयर 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

Prime Focus Limited Image Credit: Money9 live

Prime Focus Limited: जब मीडिया सेक्टर के ज्यादातर शेयर दबाव में हैं और निफ्टी मीडिया इंडेक्स पिछले एक साल में करीब 19 फीसदी टूट चुका है, ऐसे माहौल में Prime Focus Limited ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. इस कंपनी के शेयर ने एक साल में करीब 86 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है. यही नहीं, 5 साल में यह शेयर 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

मुंबई की इस कंपनी को आने वाली बड़ी फिल्म ‘रामायण’ के निर्माता के तौर पर जाना जाता है. साथ ही यह दुनिया की बड़ी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट-प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. खराब बाजार माहौल के बावजूद इसके शेयर में आई तेजी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने निवेशकों को दोबारा उत्साहित कर दिया.

Prime Focus क्या करती है

Prime Focus की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में काम करती है. यह हॉलीवुड फिल्मों, OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों के लिए VFX, एनीमेशन, पोस्ट-प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी सेवाएं देती है. इसकी सहायक कंपनी DNEG को कई बार ऑस्कर और दूसरे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा

Prime Focus का मार्केट कैप करीब 16,800 करोड़ रुपये है. हाल ही में इसका शेयर 216 रुपये के आसपास बंद हुआ था. हालांकि एक दिन पहले इसमें गिरावट भी देखी गई थी. पिछले एक महीने में शेयर थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन तीन महीने में 25 फीसदी से ज्यादा और छह महीने में करीब 34 फीसदी बढ़ चुका है.

पिछले पांच साल में कंपनी का कारोबार बढ़ा है. FY21 में रेवेन्यू 2,536 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 3,599 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन मुनाफा लगातार दबाव में रहा. FY21 में जहां नुकसान 56 करोड़ रुपये था, वह FY25 में बढ़कर 458 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ज्यादा खर्च और बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश इसकी वजह रहे.

कर्ज भी बढ़ा

कंपनी के विस्तार के साथ उसका कर्ज भी तेजी से बढ़ा है. FY21 में कर्ज करीब 3,900 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 5,255 करोड़ रुपये हो गया. ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्मों में निवेश के लिए भी कंपनी ने उधारी ली है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इसका बड़ा हिस्सा उसकी विदेशी VFX यूनिट से जुड़ा है.

हालिया महीनों में कंपनी की हालत सुधरती दिख रही है. H1FY26 में Prime Focus ने 2,084 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 114 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. मार्च 2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो भी मजबूत रहा. इससे निवेशकों का भरोसा कुछ हद तक लौटा है.

बड़े निवेशकों की एंट्री

जाने-माने निवेशक मधुसूदन केला और अभिनेता रणबीर कपूर ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना. निवेशकों को लगा कि बड़े नाम कंपनी के भविष्य पर भरोसा जता रहे हैं. करीब 4,000 करोड़ रुपये के बजट से बन रही ‘रामायण’ इस पूरी कहानी का सबसे बड़ा दांव मानी जा रही है. यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. अगर यह सफल होती है तो कंपनी की कमाई और पहचान दोनों बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले धड़ाम हुआ रुपया, इंट्राडे में 41 पैसा टूटा; बनाया नया ऑल-टाइम लो

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ₹23 तक मिलेगा डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट, Wipro समेत 20 कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड

इस स्‍मॉल कैप स्टॉक पर मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का दांव, रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाती है कंपनी, दे चुकी है 3552% का रिटर्न

आशीष कचोलिया, विजय केडिया से लेकर मुकुल अग्रवाल ने इन नए शेयरों में मारी एंट्री, यहां से ली एग्जिट, जानें कैसा है पोर्टफोलियो

सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार, बजट वीक के पहले दिन क्या कर पाएंगे आप ट्रेडिंग?

नवरत्न डिफेंस PSU को मिला 610 करोड़ बड़ा ऑर्डर, तिमाही के नतीजे भी दमदार; जानें- कैसा है शेयर का हाल

Yes Bank शेयर डील में नियमों का उल्लंघन? SEBI ने EY और PwC के अधिकारियों पर लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप