Vodafone Idea समेत तीन अन्य शेयरों में जबरदस्त रफ्तार! White Marubozu पैटर्न बना ‘सुपर बुलिश’ सिग्नल

White Marubozu एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है जो यह दिखाता है कि पूरे ट्रेडिंग सेशन में खरीदारों का ही दबदबा रहा. इसमें स्टॉक की ओपनिंग कीमत उस दिन की सबसे कम और क्लोजिंग कीमत सबसे ज्यादा होती है. 11 दिसंबर को Nifty500 इंडेक्स के चार शेयर ऐसे थे जो White Marubozu नाम के बुलिश पैटर्न पर दिखे. यह पैटर्न स्टॉक में तेजी के मजबूत संकेत देता है.

Vodafone Idea Image Credit: Money 9 Live

White Marubozu Pattern: शेयर बाजार में तकनीकी चार्ट कई बार आने वाले रुझानों का साफ संकेत दे देते हैं. 11 दिसंबर को Nifty500 इंडेक्स के चार शेयर ऐसे थे जो White Marubozu नाम के बुलिश पैटर्न पर दिखे. यह पैटर्न स्टॉक में तेजी के मजबूत संकेत देता है. Stockedge.com के तकनीकी स्कैन डेटा के अनुसार Vodafone Idea, BSE Ltd, CAMS और Interglobe Aviation इस स्कैन में शामिल रहे.

White Marubozu क्या बताता है?

White Marubozu एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है जो यह दिखाता है कि पूरे ट्रेडिंग सेशन में खरीदारों का ही दबदबा रहा. इसमें स्टॉक की ओपनिंग कीमत उस दिन की सबसे कम और क्लोजिंग कीमत सबसे ज्यादा होती है. कैंडल में upper shadow नहीं होती और lower shadow बहुत छोटी या न के बराबर होती है. इसका सीधा मतलब है कि बाजार में खरीदारी लगातार मजबूत रही और निवेशकों का भरोसा बढ़ा हुआ दिखा. ट्रेडर ऐसे पैटर्न को अक्सर आने वाली संभावित तेजी का संकेत मानते हैं.

Vodafone Idea

Vodafone Idea का शेयर लंबे वक्त से दबाव में रहा है, लेकिन 11 दिसंबर के सेशन में इसने मजबूत White Marubozu कैंडल बनाई. करीब 5 फीसदी उछाल के साथ यह स्टॉक चर्चा में रहा. यह संकेत देता है कि छोटे स्तरों पर खरीदारी बढ़ रही है और बाजार इसमें थोड़ा भरोसा दिखा रहा है.

BSE Ltd

BSE Ltd का शेयर पिछले कई महीनों से तेजी के ट्रेंड में है. इस सेशन में भी लगभग 4.5 फीसदी की तेजी के साथ शेयर ने White Marubozu पैटर्न बनाया. इसका मतलब है कि निवेशकों में एक्सचेंज कंपनी को लेकर उत्साह जारी है और ट्रेंड अभी भी सकारात्मक दिख रहा है.

CAMS

Computer Age Management Services (CAMS) में बड़ी रैली न होते हुए भी स्टॉक ने एक साफ बुलिश कैंडल बनाई. 2.65 फीसदी की बढ़त बताती है कि स्टॉक में धीरे-धीरे खरीदारी बढ़ रही है. White Marubozu यहां एक संकेत है कि निवेशकों का भरोसा वापस आता दिख रहा है.

Interglobe Aviation

IndiGo एयरलाइंस की पेरेंट कंपनी Interglobe Aviation में बड़ी तेजी नहीं दिखी, लेकिन फिर भी इसने White Marubozu जैसी कैंडल बनाई. केवल 0.28% की बढ़त के बावजूद यह पैटर्न दिखाता है कि स्टॉक में बिकवाली का दबाव बिल्कुल नहीं था और खरीदारों ने पूरी पकड़ बनाए रखी.

निवेशकों के लिए क्या संदेश?

चारों स्टॉक्स में White Marubozu पैटर्न का बनना एक संकेत है कि बाजार इन कंपनियों को लेकर सकारात्मक मूड में है. हालांकि, तकनीकी संकेत सिर्फ एक दिशा दिखाते हैं, अंतिम फैसला निवेशक को कंपनी की बुनियादी स्थिति, खबरों और बाजार की चाल देखकर ही लेना चाहिए.

डेटा सोर्स: Groww, ET, Stockedge.com

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.