Waaree Energies में विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, FIIs हिस्सेदारी 136% बढ़ी; 6 महीने में 51% चढ़ा शेयर

भारत का सोलर सेक्टर 2025 में 106 GW से बढ़कर 2030 तक 280 GW तक पहुंचने वाला है. इसी तेजी में एक कंपनी का नाम काफी चमक रहा है जिसने अब विदेशी निवेशकों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. FII ने अपनी हिस्सेदारी 136 फीसदी तक बढ़ा दी है. वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

सोलर स्टॉक Image Credit: FreePik

FIIs Increase Stake in Waaree Energies: भारत का सोलर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और 2025 में 106 GW से बढ़कर 2030 तक 280 GW तक पहुंचने की उम्मीद है. यह लगभग 2.6 गुना विस्तार है. इस तेजी का मुख्य कारण सरकारी नीतियां, बड़े सरकारी कार्यक्रम और बढ़ती ग्रीन एनर्जी की मांग हैं. ऐसे में भारत ग्लोबल स्तर पर सोलर पावर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में लीडिंग बनने की ओर बढ़ रहा है. इसी तेजी में सोलर सेक्टर की एक कंपनी का जलवा दिख रहा है जिसका नाम Waaree Energies Ltd है. वारी एनर्जीज में पिछले एक तिमाही में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ी है. यही वजह है कि FIIs ने अपनी हिस्सेदारी को तेजी से बढ़ाया है.

FII निवेश में बढ़ोतरी

हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कंपनी में हिस्सेदारी में काफी बढ़ोतरी की है. Q2FY26 में FII का हिस्सा 2.68 फीसदी से बढ़कर 6.35 फीसदी हो गया, यानी तकरीबन 136 फीसदी की वृद्धि. कंपनी में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 26.60 फीसदी, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस 2.82 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 64.22 फीसदी हिस्सेदारी है. FII निवेश में यह तेजी यह दर्शाती है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है, वहीं प्रमोटर्स और घरेलू निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी कंपनी की स्थिरता को भी सुनिश्चित करती है.

फोटो क्रेडिट- @स्क्रीनर

शेयर मार्केट में कैसा है प्रदर्शन?

वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 95,861 करोड़ रुपये है और कंपनी के शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को लाल रंग में कारोबार करते हुए 3,332.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. वारी एनर्जीज के शेयरों में गिरावट का दौर पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है. 1 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 11.71 फीसदी तक टूटा है लेकिन 3 महीने में शेयर ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में इसके शेयरों के भाव में 51.52 फीसदी की तेजी आई है.

कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?

Q1FY26 में कंपनी ने शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू 3,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,426 करोड़ रुपये हुआ, यानी 30 फीसदी की बढ़ोतरी. नेट प्रॉफिट में और भी अधिक तेजी रही, जो 773 करोड़ रुपये तक पहुंची, लगभग 93 फीसदी की बढ़ोतरी, जो बेहतर ऑपरेशन कैपेसिटी और मजबूत डिमांड का संकेत है. कंपनी ने अपने ऑपरेशन स्तर को भी मजबूत किया है. मॉड्यूल प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 15 GW और सेल क्षमता 5.4 GW तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा, कंपनी का ऑर्डर बुक लगभग 49,000 करोड़ रुपये है, जो भविष्य के विकास के लिए मजबूत संकेत है.

ये भी पढ़ें- फार्मा सेक्टर पर लगे अमेरिकी टैरिफ का इस स्टॉक पर नहीं होगा असर, 6 महीने में 30% चढ़ चुका है भाव; जानें क्यों

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

दिवाली से पहले उत्साह, Nifty और Bank Nifty दोनों में मजबूती का संकेत; क्या US-चीन टैरिफ वॉर झेल पाएगा बाजार?

IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल

Waaree Renewable ने Q2 में किया अपने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन, 117% बढ़ा मुनाफा, 3.48 GWp का ऑर्डर बुक

Q2 के नतीजों से पहले फोकस में हैं 4 रेलवे पीएसयू शेयर, एक्सपर्ट ने बताया खरीद लें ये स्टॉक

फार्मा सेक्टर पर लगे अमेरिकी टैरिफ का इस स्टॉक पर नहीं होगा असर, 6 महीने में 30% चढ़ चुका है भाव; जानें क्यों

Tata इन्वेस्टमेंट से लेकर Rolex रिंग्स तक, इस हफ्ते 7 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट; देखें पूरी लिस्ट