Tata इन्वेस्टमेंट से लेकर Rolex रिंग्स तक, इस हफ्ते 7 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट; देखें पूरी लिस्ट
इस सप्ताह शेयर बाजार में सात कंपनियां अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं. इनमें टाटा इन्वेस्टमेंट, रोलेक्स रिंग्स, गोकुल एग्रो, वेलक्योर ड्रग्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी कंपनियों ने अक्टूबर 2025 में रिकॉर्ड डेट तय की है.
Stock Split: सोमवार से शुरू होने वाले नए सप्ताह में शेयर बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन नजर आएंगे. इस दौरान सात कंपनियां अपने-अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही हैं. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इन सभी कंपनियों ने इस कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह तय की है. स्टॉक स्प्लिट एक ऐसी कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को कई हिस्सों में विभाजित कर देती है. इससे शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी का मार्केट कैप वही रहता है. मुख्य रूप से, स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयरों की कीमत को सस्ता और खरीदने में आसान बनाना होता है, जिससे रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की पहुंच सरल हो जाती है.
स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाने के लिए क्या है योग्यता
स्टॉक स्प्लिट का फायदा पाने के लिए निवेशक के पास कंपनी का शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले होना चाहिए. ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि एक्स-स्प्लिट डेट (Ex-Split Date) के बाद किए गए ट्रेड रिकॉर्ड डेट के बाद सेटल होते हैं. भारत में T+1 सेटलमेंट के चलते निवेशकों को एक्स-स्प्लिट डेट से कम से कम एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदने होंगे, तभी उनका नाम रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों की लिस्ट में दर्ज हो पाएगा.
स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियों की लिस्ट
गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (Gokul Agro Resources Ltd): कंपनी ने अपने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करने का फैसला किया है. इसके लिए 14 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd): यह प्रमुख निवेश कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करेगी. इस स्टॉक स्प्लिट के लिए भी 14 अक्टूबर, 2025 की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में रखी गई है.
वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Welcure Drugs & Pharmaceuticals Ltd): इस फार्मा कंपनी ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करने का ऐलान किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर, 2025 है.
ए बी इन्फ्राबिल्ड लिमिटेड (A B Infrabuild Ltd): कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करेगी. इस कॉर्पोरेट एक्शन के लिए 17 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है.
नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd): इस कंपनी ने अपने शेयरों को 10 रुपये फेस वैल्यू से 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर, 2025 रखी गई है.
रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings Ltd): कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करेगी. इसकी रिकॉर्ड डेट भी 17 अक्टूबर, 2025 तय की गई है.
सनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Sunrakshakk Industries India Ltd): इस कंपनी ने भी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करने का ऐलान किया है. इसके लिए 17 अक्टूबर, 2025 की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.