Q2 के नतीजों से पहले फोकस में हैं 4 रेलवे पीएसयू शेयर, एक्सपर्ट ने बताया खरीद लें ये स्टॉक
दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले RVNL, RailTel, IRCON और IFCI रेलवे पीएसयू स्टॉक्स जैसे निवेशकों के फोकस में हैं. आकर्षक स्टॉक चुनने के लिए वित्तीय प्रदर्शन, ऑर्डर बुक, रणनीतिक पहल और दीर्घकालिक विकास क्षमता का मूल्यांकन जरूरी है. आइये जानते हैं कि एक्सपर्ट्स की क्या राय है.
FY2025-26 के दूसरी तिमाही यानी Q2 के नतीजों का सीजन आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है. आने वाले हफ्ते में करीब 200 कंपनियां सितंबर तिमाही के अपने फाइनेंसियल रिजल्ट जारी करेंग. आरवीएनएल (RVNL), रेलटेल (RailTel), इरकॉन (IRCON) और आईएफसीआई (IFCI) जैसे रेलवे पीएसयू स्टॉक्स भी अपने Q2 के नतीजे पेश करने वाले हैं. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि नतीजों से पहले कौन-सा रेलवे पीएसयू स्टॉक खरीदना बेहतर रहेगा. एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव के अनुसार, रेलवे पीएसयूज में से सबसे आकर्षक स्टॉक चुनने के लिए फाइनेंसियल परफॉर्मेंस, ऑर्डर बुक की मजबूती, रणनीतिक पहल और लॉन्ग टर्न ग्रोथ पोटेंशियल का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन जरूरी है.”
क्यों फोकस में हैं रेलवे पीएसयू शेयर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा हाल ही में की गई एक बड़ी घोषणा के चलते रेलवे पीएसयू स्टॉक्स इन दिनों इसलिए फोकस में हैं. केंद्र ने लगभग ₹24,634 करोड़ की चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये परियोजनाएं चार राज्यों के 18 जिलों को कवर करेंगी और रेलवे की माल ढुलाई क्षमता में 78.4 मिलियन टन की वृद्धि करेंगी. इसमें वर्धा-भुसावल, गोंदिया-डोंगरगढ़, वडोदरा-रतलाम और इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर नई रेल लाइनें बिछाने की योजना शामिल हैं.
Q1 के नतीजों में कंपनी का प्रदर्शन
RVNL
RVNL को कई प्रोजेक्ट्स जैसे विद्युतीकरण, पुल और मेट्रो से फायदा हुआ है. हाल में इसे ₹90.65 करोड़ का सर्विलांस ऑर्डर मिला है और Texmaco Rail के साथ 51% हिस्सेदारी वाला JV “मेक इन इंडिया” पहल के तहत रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश देगा. हालांकि, Q1 में इसका नेट प्रॉफिट 39.9% घटकर ₹134.53 करोड़ पर आ गया था और राजस्व में 4% की कमी आई थी, जिससे मार्जिन पर दबाव है.
RailTel
रेलटेल ने Q1 में शानदार प्रदर्शन किया था. Q1 में कंपनी की आय 33% बढ़कर ₹744 करोड़ और शुद्ध लाभ 36% बढ़कर ₹66 करोड़ पहुंच गया था. रेलटेल के ₹7,197 करोड़ का ऑर्डर बुक है और बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट व बीएसएनएल जैसे नए ऑर्डर कंपनी की मजबूती दिखाते हैं. ग्रामीण ब्रॉडबैंड, पीएम गतिशक्ति और रेलवे मॉडर्नाइजेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स इसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए मजबूत बनाते हैं.
IRCON
इरकॉन की Q1 में आय 21.9% घटी थी जबकि PAT 26.7% गिरकर ₹164.1 करोड़ रहा था. हालांकि, कंपनी के पास ₹20,973 करोड़ का विशाल ऑर्डर बुक है जिसमें ₹15,724 करोड़ रेलवे प्रोजेक्ट्स से हैं. ऑर्डर को पूरा करने में देरी एक चुनौती बनी हुई है.
IFCI
इस कंपनी के Q1 के रिजल्ट में सुधार देखा गया लेकिन यह कोर रेलवे कंपनी नहीं है. इसकी नकारात्मक कैपिटल पर्याप्तता इसे रेलवे-केंद्रित निवेश के लिए कमजोर विकल्प बनाती है.
कौन सा पीएसयू रेलवे शेयर खरीदें
सीमा श्रीवास्तव के मुताबिक, RailTel सबसे आकर्षक विकल्प है. इसका मजबूत Q1 प्रदर्शन, लगातार ऑर्डर इनफ्लो और सरकारी परियोजनाओं से जुड़ाव इसे फ्यूचर में बेहतर इनकम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए उपयुक्त बनाते हैं. उन्होंने कहा कि RVNL और IRCON निकट अवधि में मार्जिन और एक्जीक्यूशन जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.”
वहीं, लक्ष्मिश्री इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन का कहना है कि IFCI का टेक्निकल चार्ट मजबूत है. उन्होंने कहा कि इस शेयर ने तीन हफ्तों में 95% की तेजी दिखाई और अब 18 हफ्तों से मजबूत बेस बना रहा है. ₹61 के ऊपर वॉल्यूम ब्रेकआउट इसे ₹80 के स्तर तक ले जा सकता है.” जैन के अनुसार, कुल मिलाकर, RailTel मौजूदा स्थिति में सबसे संतुलित और स्थिर रेलवे पीएसयू स्टॉक माना जा रहा है जबकि IFCI टेक्निकल दृष्टि से तेजी की संभावनाओं वाला स्टॉक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.