Waaree Renewable ने Q2 में किया अपने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन, 117% बढ़ा मुनाफा, 3.48 GWp का ऑर्डर बुक

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने FY26 के Q2 में अपने इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू 47.73% बढ़कर ₹774.78 करोड़ और नेट प्रॉफिट 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ हो गया है. कंपनी के EBITDA में 120.69% वृद्धि हुई और मार्जिन 13.6% से बढ़कर 20.4% पहुंचा गया है.

Waaree Renewables Image Credit: TV9

वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने FY 2025-26 के Q2 के रिजल्ट घोषित किये है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक quarterly रेवेन्यू और PAT (कर के बाद मुनाफी) दर्ज किया है. कंपनी कोे प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन का फायदा मिला है. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने हाल ही में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और डेटा सेंटर सेगमेंट में भी अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है.

क्या है Q2 का प्रदर्शन

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का रेवेन्यू 47.73 प्रतिशत बढ़कर ₹774.78 करोड़ हो गया है. नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ पहुंच गया. EBITDA बढ़कर ₹157.94 करोड़ हो गया जो 120.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है जबकि PAT 117.40 प्रतिशत बढ़कर ₹116.34 करोड़ हो गया है. इसके अलावी कंपनी का मार्जिन भी 13.6% से बढ़कर 20.4% पर पहुंच गया है.

ऑर्डर बुक

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, सोलर EPC (Engineering, Procurement and Construction) की कंपनी है. कंपनी के अनुसार, वर्तमान में उसके पास 3.48 GWp की मजबूत ऑर्डर बुक है जिसे अगले 12 से 15 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है. इसके अलावा, कंपनी की बिड पाइपलाइन भी 27 GWp से अधिक की है.

नए प्रोजेक्ट

सितंबर तिमाही में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने लगभग 1.25 GWp के नए सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. कंपनी ने महाराष्ट्र और राजस्थान में IPP सोलर प्लांट्स के लिए निवेश योजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं में महाराष्ट्र में दो 14 MWp क्षमता वाले प्लांट्स और राजस्थान के बीकानेर में 37.5 MWp की परियोजना शामिल है.

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.58% की बढ़त के साथ ₹1,128.00 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. पिछले 6 महीनों में इसने 27.31% का रिटर्न दिया जबकि एक साल में इसमें 31.74% की तेजी देखी गई.कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹11,760 करोड़ है.

क्या बोले CFO

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मनमोहन शर्मा के अनुसार, कंपनी के शानदार नतीजे मजबूत एक्जीक्यूशन क्षमता और सेक्टर की बढ़ती ग्रोथ को दर्शाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत की कुल रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी सितंबर 2025 तक 256 GW तक पहुंच चुकी है जिसमें से 127.33 GW सोलर एनर्जी से है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories