फार्मा सेक्टर पर लगे अमेरिकी टैरिफ का इस स्टॉक पर नहीं होगा असर, 6 महीने में 30% चढ़ चुका है भाव; जानें क्यों
अमेरिकी सरकार की ओर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले से जहां कई फार्मा कंपनियां प्रभावित होंगी, वहीं ये कंपनी अपने अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के कारण सुरक्षित है. कंपनी का अटलांटा प्लांट इसे टैरिफ से बचाता है और अमेरिकी बाजार में इसकी स्थिति को मजबूत बनाता है. जानें क्या है शेयरों का हाल और रिटर्न हिस्ट्री.

US Pharma Sector Tariff and Stock: अमेरिकी सरकार ने हाल ही में ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाइयों के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर से लागू भी हो गया. इस कदम से दुनियाभर की फार्मा कंपनियों में थोड़ी परेशान हो गई हैं क्योंकि अमेरिका दवा इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा बाजार है. जो कंपनियां अपनी दवाएं अमेरिका को निर्यात करती हैं, उनके लिए यह कदम नुकसानदायक साबित हो सकता है. लेकिन जिन कंपनियों की अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अमेरिका में मौजूद है, उन्हें इस नए टैरिफ से राहत मिलेगी.
ऐसे में एक कंपनी है जिसका नाम Senores Pharmaceuticals Limited है, ये उन कुछ कंपनियों में से है जो इस बदलाव से सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगी. कंपनी का अमेरिकी प्लांट न केवल इसे टैरिफ से बचाता है, बल्कि अमेरिकी बाजार में इसकी स्थिति को और मजबूत बनाता है.
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और रिसर्च सेंटर
कंपनी की दो प्रमुख फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, पहली अटलांटा (अमेरिका) में स्थित है, जो USFDA द्वारा अनुमोदित है और DEA, TAA और BAA मानकों पर खरी उतरती है. यह यूनिट अमेरिकी सरकारी आपूर्ति और नियंत्रित पदार्थों के निर्माण की भी अनुमति रखती है. दूसरी यूनिट छत्राल (अहमदाबाद) में है, जो WHO-GMP प्रमाणित है और उभरते बाजारों की जरूरतों को पूरा करती है. इसके अलावा, कंपनी के पास भारत में दो API निर्माण यूनिट (छत्राल और नारोदा) हैं और तीन R&D केंद्र है जिनमें से एक अमेरिका में और दो भारत में स्थित हैं.
शेयर का हाल और रिटर्न हिस्ट्री
वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 3,373.43 करोड़ रुपये है और इसके शेयर का भाव शुक्रवार, 10 अक्टूबर को 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 732.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले छह महीनों में शेयर ने 30.04 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, लिस्टिंग के बाद से यानी 31 दिसंबर, 2024 से अब तक कंपनी ने 23.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के स्टॉक का 52वीक हाई 750.65 रुपये और लो का स्तर 440 रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी के बारे में
Senores Pharmaceuticals Limited एक ग्लोबल, रिसर्च बेस्ड दवा कंपनी है जो अमेरिका, कनाडा और दूसरे उभरते बाजारों के लिए दवाओं का विकास और प्रोडक्शन करती है. कंपनी के पास वर्तमान में 70 ANDA (Abbreviated New Drug Application) और 27 CMO/CDMO प्रोडक्ट अमेरिका में बेचने की मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं. कंपनी कॉम्प्लेक्स जेनेरिक दवाओं के सेक्टर में भी एक्टिव है, जिनकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. Senores वर्तमान में 40 से अधिक देशों में काम कर रही है, जहां इसके पास 308 प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन और 719 आवेदन हैं.
रेग्युलेटेड मार्केट्स से मजबूत कमाई
Senores का प्रमुख फोकस अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे रेग्युलेटेड बाजारों पर है, जो कंपनी की कुल इनकम का लगभग 65 फीसदी हिस्सा देते हैं. कंपनी का अटलांटा प्लांट अपने प्रोडक्ट्स के साथ-साथ दूसरे फार्मा कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (CMO/CDMO) सेवाएं भी प्रदान करता है. इस सेगमेंट में कंपनी के पास 24 कमर्शियल प्रोडक्ट्स, 70 अप्रूव्ड ANDA, 57 पाइपलाइन उत्पाद, और 37 नए CGT (Complex Generic Technology) अवसर मौजूद हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
तिमाही आधार (QOQ) पर कंपनी की बिक्री 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गई, यानी 21 फीसदी की वृद्धि. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये रहा, जो 79 फीसदी का उछाल है. PBT 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 26 करोड़ रुपये (लगभग 24 फीसदी बढ़ोतरी) और नेट प्रॉफिट 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये (17 फीसदी की बढ़ोतरी) रहा. साल-दर-साल (YOY) आधार पर बिक्री 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये हुई (72.5 फीसदी की वृद्धि). ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 करोड़ रुपये से 34 करोड़ रुपये हुआ (61.9 फीसदी की बढ़ोतरी). PBT दोगुना होकर 26 करोड़ रुपये पर पहुंचा (100 फीसदी वृद्धि) और नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये (90.9 फीसदी की बढ़ोतरी) हुआ.
ये भी पढ़ें- Tata इन्वेस्टमेंट से लेकर Rolex रिंग्स तक, इस हफ्ते 7 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट; देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल

Waaree Renewable ने Q2 में किया अपने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन, 117% बढ़ा मुनाफा, 3.48 GWp का ऑर्डर बुक

Q2 के नतीजों से पहले फोकस में हैं 4 रेलवे पीएसयू शेयर, एक्सपर्ट ने बताया खरीद लें ये स्टॉक
