Waaree Renewable का फिर चलेगा जादू? Ventura ने दी Buy रेटिंग, जानें कितने समय में कहां तक जाएगा भाव
स्टॉक मार्केट में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने Waaree Renewable Technologies Ltd. (WRTL) पर बुलिश रिपोर्ट जारी करते हुए ‘Buy’ की रेटिंग दी है. इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म ने नया टारगेट प्राइस भी दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
Waaree Renewable Tech Target Price: स्टॉक मार्केट में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों पर निवेशकों की नजर लगातार बनी हुई है. इसी बीच ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने Waaree Renewable Technologies Ltd. (WRTL) को लेकर बुलिश रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर ‘Buy’ की रेटिंग दी साथ ही नया टारगेट प्राइस भी दिया. इसी के साथ ब्रोकरेज ने वारी एनर्जीज को लेकर तमाम कारण भी बताए हैं कि जिसके बिनाह पर उसने रेटिंग और टारगेट प्राइस दिया है. इस खबर में हम वारी एनर्जी को लेकर ब्रोकरेज रिपोर्ट की सभी जरूर पहलुओं पर बात करने वाले हैं.
क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने शुक्रवार, 12 सितंबर को अपनी रिपोर्ट जारी की. उस रिपोर्ट के मुताबिक, वारी एनर्जी का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 1,122 रुपये प्रति शेयर था. इस भाव के आधार पर कंपनी ने 26 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाते हुए अगले 24 महीने में 1,416 रुपये तक रेट पहुंचने की बात कही है. इसी के साथ ब्रोकरेज ने कई कारण भी दिए हैं कि आखिर ऐसी कौन सी वजहें हैं जिनके आधार पर कंपनी के शेयरों में तेजी का पोटेंशियल है.
क्या है कारण?
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सौर ऊर्जा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. सरकार ने 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 280 GW सिर्फ सोलर पावर से आएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर साल लगभग 40 GW नए टेंडर निकाले जाएंगे. ऐसे माहौल में Waaree Renewable की EPC (Engineering, Procurement & Construction) विशेषज्ञता उसे बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स हासिल करने का मजबूत उम्मीदवार बनाती है.
ऑर्डर बुक भी अच्छा
कंपनी के पास अभी 3.2 GW का अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक है, जो लगभग एक साल की इनकम की गारंटी देता है. इसके अलावा, 25 GW की बिडिंग पाइपलाइन भी तैयार है. यानी आने वाले समय में कंपनी के पास काम की कोई कमी नहीं होगी. वहीं मैन्युफैक्चरिंग क्षमता की बात करें तो Waaree Renewable के पास फिलहाल 15 GW मॉड्यूल और 5.4 GW सेल्स की क्षमता है. कंपनी ने इसे आगे बढ़ाकर 25.7 GW मॉड्यूल करने का लक्ष्य रखा है, जो इसकी उत्पादन क्षमता और राजस्व दोनों में तेजी लाएगा.
सरकारी योजनाएं भी वारी के लिए बड़ा सहारा
सरकारी योजनाएं भी Waaree के लिए बड़ा सहारा बना हुआ है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर सब्सिडी के साथ सोलर लगाने का लक्ष्य है. वहीं PM-KUSUM योजना किसानों के खेतों पर सोलर पंप और प्लांट लगाने के लिए शुरू की गई है. इसके अलावा, PLI स्कीम घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देती है ताकि आयात पर निर्भरता घटाई जा सके. बड़े पैमाने पर क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार Ultra Mega Solar Parks और Solar Park Scheme भी चला रही है. इन सभी योजनाओं का सीधा फायदा Waaree Renewable को मिलेगा क्योंकि कंपनी की EPC क्षमताएं इसे तेजी से प्रोजेक्ट्स खड़ा करने में मदद करती हैं.
क्या है शेयर का हाल?
सोमवार, 15 सितंबर को वारी एनर्जीज के शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1,091.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. स्टॉक का 52वीक हाई स्तर 2,074 रुपये और लो का लेवल 732 रुपये है. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक में 8.09 फीसदी की तेजी आई. वहीं, महीनेभर के दौरान स्टॉक 7.75 फीसदी उछले. हालांकि, 1 साल के दौरान इसमें 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 5 साल में इसकी शेयरों की कीमत 34,124 फीसदी तक बढ़ी है. कंपनी का मार्केट कैप 11,482 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 1350 करोड़ का ऑर्डर बुक, 2740% का छप्परफाड़ रिटर्न, अब इस सोलर पंप कंपनी को मिला 347 करोड़ का ठेका, रॉकेट हुए शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.