Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

Suzlon Share Price Outlook: . कंपनी के लॉन्ग-टर्म आसार अच्छे बने रहने के बावजूद, शॉर्ट-टर्म चुनौतियों का असर सुजलॉन के शेयरों पर पड़ रहा है. सुजलॉन एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसका मुख्य फोकस विंड टर्बाइन बनाने पर है. कंपनी सोलर एनर्जी सर्विस भी देती है.

सुजलॉन के शेयर में और कितनी आएगी गिरावट. Image Credit: Getty image

Suzlon Share Price Outlook: सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार दबाव में नजर आ रहे हैं. मंगलवार 20 जनवरी को की शेयर कीमत लगातार तीसरे सेशन में दबाव में रही और 2.96 फीसदी गिरकर 46.56 रुपये पर आ गई. सुजलॉन के शेयर में जनवरी में अब तक 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. यह लगातार तीसरे महीने नुकसान दर्ज करने की राह पर है, जो मई 2025 के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है. कंपनी के लॉन्ग-टर्म आसार अच्छे बने रहने के बावजूद, शॉर्ट-टर्म चुनौतियों का असर सुजलॉन के शेयरों पर पड़ रहा है. ये चुनौतियां टेंडर में सोलर + BESS सेगमेंट द्वारा विंड के शेयर पर कब्जा करने, विंड इंस्टॉलेशन की धीमी गति और विंड सेगमेंट में बढ़ती कॉम्पिटिशन से जुड़ी हैं.

हाई से 45 फीसदी टूटा है शेयर

जून 2025 में 73.50 रुपये प्रति शेयर के अपने हाई से सुजलॉन का शेयर प्राइस 36 फीसदी नीचे आ गया है और सितंबर 2024 के 86 रुपये प्रति शेयर के पीक से यह 45.5 फीसदी नीचे है. इससे भारतीय स्टॉक मार्केट में कभी आसमान छूने वाला यह स्टॉक अब लंबे समय तक दबाव के दौर में चला गया है.

कंपनी का काम

सुजलॉन एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसका मुख्य फोकस विंड टर्बाइन बनाने पर है. कंपनी सोलर एनर्जी सर्विस भी देती है, जैसे प्रोजेक्ट प्लानिंग, इंस्टॉलेशन और एसेट मैनेजमेंट. दिसंबर 2025 तक, प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी में 11.73 फीसदी हिस्सेदारी थी.

क्या अभी और टूटेगा शेयर?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी ने 51 पर अपने बड़े मंथली सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है, जो हायर-टाइमफ्रेम स्ट्रेंथ में साफ गिरावट का संकेत है. स्टॉक अब 46.1 के पास अपने वीकली स्विंग लो की ओर बढ़ रहा है. यह एक ऐसा जोन है जहां बुल नए सिरे से खरीदारी करने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शेयर अगर 46 रुपये के लेवल को ब्रेक करता है, तो फिर ये 41 रुपये तक आ सकता है.

स्टॉक पर उन्होंने 49 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. नई खरीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि 51 रुपये के ऊपर ही इसमें मैं बाय के लिए इंटरेस्टेड रहूंगा.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

सुजलॉन एनर्जी ने सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट में 539 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जो पिछले साल इसी समय के 200 करोड़ रुपये की तुलना में 1,279 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की तुलना में (YoY) 2,093 करोड़ रुपये के मुकाबले, जुलाई और सितंबर के बीच ऑपरेशनल रेवेन्यू में 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और दूसरी तिमाही में यह 3,866 करोड़ रुपये हो गया. सुजलॉन एनर्जी की इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले की कमाई Q2 FY26 में 153 फीसदी बढ़कर 716 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में 283 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: बाजार में हाहाकार… दो दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ खाक, आखिर इतनी बुरी तरह क्यों टूटा स्टॉक मार्केट?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट

20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

Nifty Outlook Jan 21: क्या 25000 तक गिरेगा निफ्टी? बन गई है ये बड़ी बेयरिश कैंडल, ओवरसोल्ड जोन में RSI

Closing Bell: बाजार में हाहाकार… दो दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ खाक, आखिर इतनी बुरी तरह क्यों टूटा स्टॉक मार्केट?

मधुसूदन केला ने इस फाइनेंस कंपनी में लगाया दांव, खरीदे 289243 शेयर, डॉली खन्‍ना की भी है इसमें हिस्‍सेदारी