एशियन पेंटस् के शेयर पर 5 ब्रोकरेज ने दी राय, जानें- किसने घटाया और बढ़ाया टारगेट प्राइस
Asian Paints Share Price Target: एशियन पेंट्स के शेयर पर निवेशकों की निगाहें टिकी है, क्योंकि इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में एशियन पेंट्स के शेयर 19 फीसदी से अधिक टूटे हैं. पिछले साल पेंट के मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था.
Asian Paints Share Price Target: देश की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में खराब रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 1,100 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,170 करोड़ रुपये था. एशियन पेंट्स के शेयर पर निवेशकों की निगाहें टिकी है, क्योंकि इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में एशियन पेंट्स के शेयर 19 फीसदी से अधिक टूटे हैं. एक समय सबसे भरोसेमंद माना जाना वाला यह शेयर, पिछले साल से गिरावट के दौर में है. तिमाही नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने एशियन पेंट्स पर अपनी राय दी है.
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू
तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 8,924 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 8,943 करोड़ रुपये से 0.20 फीसदी कम है. हालांकि, क्रमिक आधार पर कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी में मजबूत सुधार देखा गया. तिमाही-दर-तिमाही PAT वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 692 करोड़ रुपये से 59 फीसदी बढ़ा. रेवेन्यू में भी तिमाही-दर-तिमाही 7 फीसदी की वृद्धि हुई, जो जनवरी-मार्च तिमाही के 8,330 करोड़ रुपये से अधिक है.
एशियन पेंट्स और बिड़ला ओपस
पिछले साल पेंट के मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिससे एशियन पेंट्स का दबदबे पर खतरा मंडराने लगा. ग्रासिम की बिड़ला ओपस ने एशियन पेंट्स के कारोबार को प्रभावित किया है और यह दबाव ऐसे समय में पड़ा जब इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट में गिरावट देखी जा रही थी. इसके अलावा मैनेजमेंट में बदलाव और हाई इनपुट कॉस्ट के साथ एशियन पेंट्स पर दबाव बढ़ता गया.
एशियन पेंट्स पर ब्रोकरेज की राय
एशियन पेंट्स पर जीएस (GS on Asian Paints): कंपनी पर बाय की राय बनाए रखें. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2250 रुपये कर दिया और रेटिंग न्यूट्रल दी है.
एशियन पेंट्स पर एचएसबीसी (HSBC on Asian Paints): कंपनी पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस घटाकर 2800 शेयर कर दिया और रेटिंग न्यूट्रल दी है.
एशियन पेंट्स पर इन्वेस्टेक (Investec on Asian Paints): कंपनी पर खरीदारी की राय बनाए रखें. न्यूट्रल रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस घटाकर 2050 रुपये शेयर किया.
एशियन पेंट्स पर सीएलएसए (CLSA on Asian Paints): कंपनी पर रिड्यूस की राय बनाए रखा और टारगेट प्राइस 1926 रुपये शेयर दिया और रेटिंग न्यूट्रल रखी.
एशियन पेंट्स पर एमएस (MS on Asian Paints): कंपनी पर अंडरवेट की राय बनाए रखी, टारगेट प्राइस 1909 रुपये शेयर किया और रेटिंग न्यूट्रल दी.
एशियन पेंट्स के शेयर बुधवार 30 जुलाई को 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 2,415.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.