आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल और डॉली खन्ना ने इन स्टॉक्स में लगाया पैसा, दिए 1490% तक रिटर्न; भाव ₹50 से भी कम
दिग्गज निवेशकों की इन कंपनियों में दिलचस्पी ने इन्हें छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक बना दिया है। हालांकि, पेनी स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव तेज होते हैं और जोखिम अधिक रहता है। लेकिन जब आशिष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल महावीर अग्रवाल जैसे अनुभवी निवेशक इन स्टॉक्स में भरोसा जताते हैं, तो छोटे निवेशकों की नजरें ऑटोमेटिक ही इन पर टिक जाती हैं.
Ashish Kacholia penny stocks: शेयर बाजार में बड़े और जाने-माने निवेशकों की चाल को छोटे निवेशक हमेशा गौर से देखते हैं. ये दिग्गज कंपनियों पर गहन रिसर्च करने के बाद ही निवेश करते हैं. जब ऐसी शख्सियतें किसी छोटे या सस्ते शेयर यानी पेनी स्टॉक्स में निवेश करती हैं, तो छोटे निवेशकों का ध्यान तुरंत उनकी तरफ खिंच जाता है. इनमें से कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे हैं जिनमें मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना जैसे दिग्गज निवेशकों ने अपनी पकड़ बनाए रखी. आइए जानते हैं कौन से हैं ये शेयर.
आशीष कचोलिया का पसंदीदा शेयर – DU Digital Global Ltd.
DU Digital Global वीजा प्रोसेसिंग, दस्तावेज़ संग्रह और बायोमेट्रिक सॉल्यूशन जैसी सेवाएँ देती है. यह कई विदेशी दूतावासों और सरकारों के साथ मिलकर वीजा और ट्रैवल प्रक्रियाओं को आसान बनाती है. डिजिटल सेवाओं और टेक्नोलॉजी-आधारित लॉजिस्टिक्स में भी इसकी मौजूदगी है. मार्च 2025 तक, आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में 8.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जो कुल 62,72,500 इक्विटी शेयरों के बराबर है.
शुक्रवार यानी 19 सितंबर को DU Digital Global का शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 43.15 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 3.79 फीसदी की गिरावट के साथ 43.15 रुपये के साथ लाल निशान पर रहा. जबकि एक साल पहले कंपनी के शेयर में 36.07 फीसदी की गिरावट के साथ 43.15 रुपये था.
अगर पांच साल में इसके शेयर की बात की जाए तो कंपनी का शेयर 1490 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43.15 रुपये पर था. DU Digital Global का 19 सितंबर को मार्केट कैप 310 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा इसका 52 हफ्ते का वीक लो 40.25 रुपये और हाई वीक 76.95 रुपये रहा.
डॉली खन्ना की पसंद – Rajshree Sugars & Chemicals Ltd.
यह कंपनी तमिलनाडु में चीनी मिलें चलाती है और चीनी व इथेनॉल का उत्पादन करती है. गन्ने के बचे हिस्से से बिजली भी पैदा होती है, जो ग्रिड में सप्लाई की जाती है. कंपनी को-जनरेशन पावर और सतत अभ्यासों पर भी ध्यान देती है. डॉली खन्ना ने इस कंपनी में 1.30 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जो कुल 4,31,346 इक्विटी शेयरों के बराबर है. यानी यह निवेश काफी छोटा है, लेकिन बाजार में इसे देखकर निवेशकों की नजरें टिक जाती हैं.
19 सितंबर को Rajshree Sugars & Chemicals Ltd का शेयर 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 41.73 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 7.28 फीसदी की गिरावट के साथ 41.73 रुपये पर रहा. जबकि एक साल पहले कंपनी के शेयर में 42.91 फीसदी की गिरावट के साथ 41.73 रुपये था.
अगर पांच साल में इसके शेयर की बात की जाए तो कंपनी का शेयर 214 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.73 रुपये पर था. Rajshree Sugars & Chemicals Ltd का 19 सितंबर को मार्केट कैप 139 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा इसका 52 हफ्ते का वीक लो 35.38 रुपये और हाई वीक 78.60 रुपये रहा.
मुकुल महावीर अग्रवाल की रुचि – MITCON Consultancy & Engineering Services Ltd.
MITCON कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है. यह Renewable Energy, Infrastructure, Agriculture और Education क्षेत्रों में तकनीकी, वित्तीय और पर्यावरणीय सलाहकार के रूप में काम करती है. मुकुल महावीर अग्रवाल ने इस कंपनी में 1.47 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जो कुल 2,60,773 इक्विटी शेयरों के बराबर है.
19 सितंबर को MITCON Consultancy & Engineering Services Ltd का शेयर 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 64.90 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 7.49 फीसदी की गिरावट के साथ 64.90 रुपये पर रहा. जबकि एक साल पहले कंपनी के शेयर में 49.53 फीसदी की गिरावट के साथ 64.90 रुपये के साथ लाल निशान पर था.
अगर पांच साल में इसके शेयर की बात की जाए तो कंपनी का शेयर 109 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 64.90 रुपये पर था. MITCON Consultancy & Engineering Services Ltd का 19 सितंबर को मार्केट कैप 113 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा इसका 52 हफ्ते का वीक लो 60.70 रुपये और हाई वीक 147.00 रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- इन 3 रियल एस्टेट स्टॉक्स का है जलवा, 5 सालों में 400% तक का दिया रिटर्न; जानें क्या है ट्रिगर पाइंट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.