क्या नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर, सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार? चेक करें NSE-BSE की हॉलिडे लिस्ट

22 सितंबर 2025 को नवरात्रि का पहला दिन है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय शेयर बाजार कल यानी सोमवार के दिन खुलेगा या बंद रहने वाला है. आइए बताते हैं कि NSE-BSE के आधिकारिक कैलेंडर में क्या है छुट्टियों की जानकारी.

खुलेगा या बंद रहेगा बाजार? Image Credit: @Canva/Money9live

Stock Market Close or Open on 22 Sept: नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 22 सितंबर, सोमवार को होने जा रहा है. इसी दिन से जीएसटी 2.0 की सारी दरें लागू हो जाएंगी. लेकिन इसके साथ ही स्टॉक मार्केट के निवेशकों के मन में एक सवाल जरूर आ रहा है कि क्या इस दिन भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद रहेंगे. त्योहारों के आसपास अक्सर बाजार की छुट्टियों को लेकर भ्रम की स्थिति बन जाती है. यहीं स्थिति कल यानी सोमवार, 22 सितंबर को लेकर बनी हुई है. आइए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक हॉलिडे सूची के आधार पर बताते हैं.

खुलेगा या बंद रहेगा बाजार?

एनएसई और बीएसई के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, सोमवार, 22 सितंबर को बाजार खुले रहेंगे. कल एक सामान्य ट्रेडिंग दिन होने वाला है. इसका मतलब यह है कि बाजार अपने नियमित समय पर खुले रहेंगे और सभी ट्रेडिंग सेशन्स सामान्य रूप से संचालित होंगे.

ट्रेडिंग समय (22 सितंबर 2025)

निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग समय इस प्रकार रहेगा:

इसका मतलब यह है कि नवरात्रि की शुरुआत के बावजूद बाजार में कारोबार की प्रक्रिया सामान्य रहेगी. ट्रेडिंग के लिहाज से यह दिन कोई विशेष रुकावट नहीं लाएगा. निवेशक अपने लेन-देन बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं.

आने वाली प्रमुख शेयर बाजार छुट्टियां (सितंबर – अक्टूबर 2025)

हालांकि 22 सितंबर को बाजार खुले रहेंगे, लेकिन निवेशकों को आगामी छुट्टियों की जानकारी रखना आवश्यक है ताकि ट्रेडिंग योजनाएं प्रभावित न हों. प्रमुख छुट्टियां इस प्रकार हैं:

इन छुट्टियों के कारण कुछ दिनों के लिए बाजार में तरलता कम हो सकती है और ट्रेडिंग वॉल्यूम प्रभावित हो सकता है. इसलिए निवेशकों को अपनी रणनीति पहले से तय करनी चाहिए. 22 सितंबर 2025 को NSE और BSE सामान्य ट्रेडिंग के साथ खुले रहेंगे, नवरात्रि के शुरुआती दिन होने के बावजूद बाजार में कारोबार प्रभावित नहीं होगा. हालांकि, निवेशकों और ट्रेडर्स को आने वाली छुट्टियों जैसे महालय अमावस्या, दुर्गा पूजा और गांधी जयंती को ध्यान में रखते हुए अपनी ट्रेडिंग रणनीति पहले से तैयार करनी चाहिए. इस प्रकार, त्योहारों का जश्न और निवेश की योजना साथ-साथ चलते हुए भी किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न करेगा. निवेशकों के लिए यह एक मौका है कि वे बाजार के रुझानों को समझते हुए सुरक्षित और सूचित निर्णय ले सकें.

ये भी पढ़ें- SBI, भारती एयरटेल सहित 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.18 लाख करोड़ उछला, इन 3 कंपनियों में दिखी सुस्ती

Latest Stories