ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था OLA, फिर हुआ जादू, 150 मिनट में 17% चढ़े शेयर; जानें कैसे हुई बैटरी चार्ज
बीते कई महीनों की भारी बिकवाली के बाद ओला इलेक्ट्रिक के निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. यह तेजी तब आई है जब कंपनी को FY26 की पहली तिमाही (Q1-FY26) में 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. अब सवाल ये है कि शेयरों में तेजी की असली वजह क्या है?
Ola Electric Mobility Share Price: हाल के कुछ महीनों से Ola Electric के शेयरों का बुरा हाल हुआ था. शेयर लगातार गिर रहा था. अब अचानक से शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. मजेदार बात तो ये रही कि आज ही इसने अपना नया 52-वीक लो बनाया था. फिर अचानक से जादू हुआ और शेयर 17 फीसदी तक चढ़कर 46.69 रुपये पर पहुंच गया. यह 18 मार्च 2025 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है. कारोबार के दौरान 359 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली.
तेजी अहम क्यों?
यह तेजी तब आई है जब कंपनी को FY26 की पहली तिमाही (Q1-FY26) में 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह घाटा 347 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी की रेवेन्यू भी आधी होकर 828 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि पिछले साल यह 1,644 करोड़ रुपये थी. अब सवाल ये है कि शेयरों में तेजी की असली वजह क्या है?
ऑटो बिजनेस में Ebitda पॉजीटिव
कंपनी का ऑटो सेगमेंट जून महीने में EBITDA पॉजीटिव हो गया, यानी ऑपरेशन से मुनाफा आने लगा है. मार्च तिमाही में Ebitda -90.6 फीसदी था, जो अब +11.6 फीसदी हो गया है. यह बहुत बड़ा बदलाव है.
लागत में भारी कटौती
Ola Electric ने अपना मंथली खर्च 178 करोड़ रुपये से घटाकर 105 करोड़ रुपये कर दिया है. यह एक बड़ा कदम है जो मुनाफे की दिशा में मदद करेगा.
बिक्री में उछाल
- पहली तिमाही (Q1) में Ola ने 68,192 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले क्वार्टर की तुलना में 32.7 फीसदी ज्यादा है.
- FY26 में कंपनी का लक्ष्य है 3.25 लाख से 3.75 लाख वाहनों की बिक्री, जिससे 4,200 से 4,700 करोड़ रुपये तक की रेवेन्यू उम्मीद की जा रही है.
भविष्य की योजनाएं और मुनाफे की उम्मीद
- दूसरी तिमाही से PLI (Production Linked Incentive) स्कीम का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. इससे Ola की ग्रॉस मार्जिन 35-40 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है.
- कंपनी को भरोसा है कि पूरा साल ऑटो सेगमेंट में EBITDA 5 फीसदी से ऊपर रहेगा और दूसरी तिमाही से यह सेगमेंट लगातार मुनाफे में रहेगा.
इसे भी पढ़ें- 45 दिन में ₹140000000 की कमाई, अब दमदार अपडेट; इस दिग्गज ने गिरते बाजार को दी मात!
शेयर का हाल
- 1 बजे तक, कंपनी के शेयर 45.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- पिछले एक महीने में शेयर 39 फीसदी तक टूट चुका है.
- आज शेयर ने अपना फ्रेश 52-वीक लो 39.60 रुपये का लो बनाया है.
- Ola Electric का शेयर इस साल अब तक 51 फीसदी तक गिर चुका था, इसलिए ये उछाल कुछ राहत भरा रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 350 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.