ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था OLA, फिर हुआ जादू, 150 मिनट में 17% चढ़े शेयर; जानें कैसे हुई बैटरी चार्ज

बीते कई महीनों की भारी बिकवाली के बाद ओला इलेक्ट्रिक के निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. यह तेजी तब आई है जब कंपनी को FY26 की पहली तिमाही (Q1-FY26) में 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. अब सवाल ये है कि शेयरों में तेजी की असली वजह क्या है?

ओला इलेक्ट्रिक में तेजी Image Credit: Canva, tv9

Ola Electric Mobility Share Price: हाल के कुछ महीनों से Ola Electric के शेयरों का बुरा हाल हुआ था. शेयर लगातार गिर रहा था. अब अचानक से शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. मजेदार बात तो ये रही कि आज ही इसने अपना नया 52-वीक लो बनाया था. फिर अचानक से जादू हुआ और शेयर 17 फीसदी तक चढ़कर 46.69 रुपये पर पहुंच गया. यह 18 मार्च 2025 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है. कारोबार के दौरान 359 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली.

तेजी अहम क्यों?

यह तेजी तब आई है जब कंपनी को FY26 की पहली तिमाही (Q1-FY26) में 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह घाटा 347 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी की रेवेन्यू भी आधी होकर 828 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि पिछले साल यह 1,644 करोड़ रुपये थी. अब सवाल ये है कि शेयरों में तेजी की असली वजह क्या है?

ऑटो बिजनेस में Ebitda पॉजीटिव

कंपनी का ऑटो सेगमेंट जून महीने में EBITDA पॉजीटिव हो गया, यानी ऑपरेशन से मुनाफा आने लगा है. मार्च तिमाही में Ebitda -90.6 फीसदी था, जो अब +11.6 फीसदी हो गया है. यह बहुत बड़ा बदलाव है.

लागत में भारी कटौती

Ola Electric ने अपना मंथली खर्च 178 करोड़ रुपये से घटाकर 105 करोड़ रुपये कर दिया है. यह एक बड़ा कदम है जो मुनाफे की दिशा में मदद करेगा.

बिक्री में उछाल

भविष्य की योजनाएं और मुनाफे की उम्मीद

इसे भी पढ़ें- 45 दिन में ₹140000000 की कमाई, अब दमदार अपडेट; इस दिग्गज ने गिरते बाजार को दी मात!

शेयर का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.