45 दिन में ₹140000000 की कमाई, अब दमदार अपडेट; इस दिग्गज ने गिरते बाजार को दी मात!
कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ दिन पहले ही अपना नया हाई बनाया है. कंपनी पर बड़ा अपडेट आया है, जिसके बाद निवेशकों के रडार पर शेयर आ चुका है, जिसके बाद इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीते एक महीने में शेयर 221 फीसदी चढ़ चुका है.

Monolithisch India Share Price: जब भी किसी स्टॉक में किसी दिग्गज का स्टेक होता है तो अक्सर वह शेयर चर्चा में रहता है. साथ ही उम्मीद ये की जाती है कि शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा. ऐसा ही एक शेयर Monolithisch India Ltd ने पिछले एक महीने में गजब की रैली की है. कंपनी पर बड़ा अपडेट आया है, जिसके बाद निवेशकों के रडार पर शेयर आ चुका है. इस शेयर में मुकुल महावीर अग्रवाल की 2.30 फीसदी हिस्सेदारी है, जो बाजार के दिग्गज निवेशक हैं. महज 45 दिन में इस शेयर से 14.95 करोड़ रुपये कमाए हैं.
क्या है खबर?
कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को काफी हद तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी अब 15 जुलाई 2025 से अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 1,32,000 टन से बढ़ाकर 1,56,000 टन करने जा रही है. यह शुरुआत एक बड़ी विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसे चरणों में लागू किया जाएगा.
कंपनी के बारे में
Monolithisch India Ltd की शुरुआत 2018 में हुई थी. यह कंपनी रेमिंग मास (Ramming Mass) बनाती है, जो कि लोहे, स्टील और फाउंड्री प्लांट्स में इंडक्शन फर्नेस के लिए इस्तेमाल होने वाला एक खास तरह का गर्मी सहन करने वाला मटेरियल होता है. कंपनी जरूरत पड़ने पर ट्रेडिंग भी करती है ताकि ग्राहक की तत्काल मांगें पूरी की जा सकें.
वित्तीय स्थिति
- FY25 में कंपनी की कुल बिक्री 97 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 14 करोड़ रुपये का हुआ.
- पिछले 5 वर्षों में इसका मुनाफा 114 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें- मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी की चमकी किस्मत! मिला ₹10000000000 का लाइसेंस, लगातार भाग रहा स्टॉक
फाइनेंशियल रेशियोज भी दमदार
- PE रेशियो: 52x
- ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी): 53 फीसदी
- ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड): 61 फीसदी
Monolithisch India के शेयरों का हाल

- 14 जुलाई ( 11 बजे ) तक कंपनी के शेयरों का भाव 460 रुपये था.
- एक महीने में शेयर 221 फीसदी चढ़ चुका है.
- कंपनी का शेयर अपने 52-वीक लो 219.45 रुपये से अब तक 57.2 फीसदी ऊपर चल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

नियमों को ताक पर रख बाजार से खेल रहे शॉर्ट सेलर, इनगवर्न ने रिर्पोट जारी कर सेबी से की दखल की मांग

Brightcom के शेयर ने 1 दिन में लगाई 102 फीसदी की छलांग, फिर लोअर सर्किट में बंद हुआ, जानें क्या है खेल?

इस छोटी कंपनी को अडानी-इजरायल के डिफेंस फर्म से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, क्या चमकेगी किस्मत? शेयरों पर रखें नजर
