मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी की चमकी किस्मत! मिला ₹10000000000 का लाइसेंस, लगातार भाग रहा स्टॉक

कंपनी गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और प्लेटिनम की ज्वेलरी बनाती और बेचती है. अब इस पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में करीब 98 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो वो 2 लाख रुपये के करीब हो जाते.

मंगसूत्र बनाने वाली कंपनी पर आया बड़ा अपडेट. Image Credit: Canva

Goldkart Jewels Share Price: एक साल में करीब दोगुना रिटर्न देने के बाद Goldkart Jewels Ltd पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को केंद्र सरकार से एक बड़ा लाइसेंस हासिल हुआ है. 11 जुलाई 2025 को कंपनी को DGFT से गोल्ड डोरे बार आयात करने का लाइसेंस मिला है. यह लाइसेंस 11 जनवरी 2027 तक वैध रहेगा और इसके तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये तक का गोल्ड आयात कर सकती है. इस कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.

लाइसेंस मिलने से कंपनी को क्या फायदा होगा?

गोल्ड डोरे बार ज्वेलरी बनाने का एक अहम कच्चा माल होता है. अब कंपनी सीधे तौर पर इन बार को आयात कर सकेगी, जिससे उसे माल की लागत घटाने, सप्लाई चेन को मजबूत करने और प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

सोर्स-NSE

एक साल में लगभग दोगुना रिटर्न

14 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 213 रुपये था. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में करीब 98 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो वो 2 लाख रुपये के करीब हो जाते.

शेयर में लगातार अपर सर्किट देखा गया है. एक साल के रेंज में इसने 107.10 रुपये का लो और 220.65 का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

मार्च 2025 को खत्म वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने 47.85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, वहीं 1.48 करोड़ का नेट प्रॉफिट, जो पिछले साल की तुलना में 240.5 फीसदी ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें- सावन में नोटों की बरसात! बाजार की गिरावट के बीच इस शेयर से हुई ₹5,300 करोड़ की कमाई!

कंपनी क्या बनाती है?

गोल्डकार्ट ज्वेल्स गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और प्लेटिनम की ज्वेलरी बनाती और बेचती है. कंपनी के दो प्रमुख ब्रांड हैं—Freya, जो रिंग्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट्स जैसी फाइन ज्वेलरी के लिए जाना जाता है, और Jinansh, जो चेन, कड़ा, मंगलसूत्र और पायल जैसी ट्रेडिशनल ज्वेलरी में माहिर है. कंपनी अहमदाबाद, सूरत और मुंबई से कच्चा माल मंगवाती है और वहीं से आभूषण तैयार करती है. इसके अलावा, यह जेमस्टोन्स और अमेरिकन डायमंड्स का भी कारोबार करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.