सावन में नोटों की बरसात! बाजार की गिरावट के बीच इस शेयर से हुई ₹5,300 करोड़ की कमाई!

11 जुलाई, शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही Glenmark Pharmaceuticals के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर जाकर 2,094 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका अब तक का हाई लेवल है. यह तेजी कंपनी की इनोवेशन यूनिट Ichnos Glenmark Innovation और अमेरिकी कंपनी AbbVie के बीच हुई एक बड़ी डील के ऐलान के बाद आई है.

गिरते बाजार मे भी इस शेयर में ताबड़तोड़ रैली की है. Image Credit: Canva

Glenmark Pharmaceuticals Share Price: 11 जुलाई को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. इस दौरान निवेशकों को काफी नुकसान हुआ. इससे इतर शेयर बाजार खुलते ही Glenmark Pharmaceuticals के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर जाकर 2,094 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई है. इस इसके निवेशकों को 5300 करोड़ का फायदा हो गया. अब ये जानना जरुरी है कि इस गिरते बाजार में कंपनी ने ऐसा क्या कर दिया कि निवेशकों को इतना मोटा फायदा हो गया.

क्या है तेजी के पीछे की वजह?

यह तेजी कंपनी की इनोवेशन यूनिट ‘Ichnos Glenmark Innovation (IGI)’ और अमेरिकी कंपनी AbbVie के बीच हुई एक बड़ी डील के ऐलान के बाद आई है. यह डील Glenmark की कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के लिए विकसित की जा रही दवा ISB 2001 से जुड़ी है.

ISB 2001 क्या है?

ISB 2001 एक “trispecific T-cell engager” है, जो एक खास तरह की कैंसर दवा है. यह मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) को टारगेट करती है जो इलाज के बाद वापस आ जाता है या फिर जिस पर इलाज का असर नहीं होता.

यह दवा शरीर के BCMA और CD38 रिसेप्टर्स को टारगेट करती है जो मायलोमा कोशिकाओं पर होते हैं, साथ ही CD3 रिसेप्टर को भी, जो शरीर की T-cells पर होता है. वर्तमान में यह दवा फेज 1 क्लिनिकल ट्रायल में है.

कितनी है डील की कीमत?

IGI को इस डील के तहत शुरुआत में ही $700 मिलियन (करीब ₹5,850 करोड़) की भारी-भरकम राशि मिलेगी. इसके अलावा, IGI को $1.225 बिलियन (करीब ₹10,200 करोड़) तक के माइलस्टोन पेमेंट्स और नेट सेल्स पर डबल डिजिट रॉयल्टी भी मिलेगी.

कंपनी की इस पर प्रतिक्रिया

IGI के CEO डॉ. सिरिल कॉन्टो ने कहा कि AbbVie और Glenmark के साथ हमारी यह साझेदारी ISB 2001 जैसे ट्रांसफॉर्मेटिव मल्टीस्पेसिफिक उपचारों को दुनियाभर के मरीजों तक पहुंचाने के हमारे मिशन को मजबूत करती है. Glenmark और AbbVie की मजबूत मार्केट उपस्थिति ISB 2001 को सही समय पर और सही मरीजों तक पहुंचाने में मदद करेगी.

Glenmark के शेयर का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

11 बजकर 11 मिनट पर कंपनी के शेयरों का भाव अपर सर्किट के बाद 2,094 रुपये पर पहुंच गया.

बीते एक हफ्ते में शेयर में 17 फीसदी की तेजी दिखाई है.

एक महीने में 29 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.