Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही झटके में 1,23,000 डॉलर पार; अभी कितना और बढ़ेगा ग्राफ?
बिटकॉइन की कीमत आज रिकॉर्ड ऑल टाईम हाई पर पहुंच गई है. सोमवार को एशियाई बाजार में यह 1,22,000 डॉलर से ज्यादा हो गई. बिटकॉइन सोमवार को 1 बजे तक 1,22,698.8 डॉलर पर था और एक समय यह 1,23,218 डॉलर तक पहुंच गया. पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ी क्योंकि अमेरिका में बिटकॉइन से जुड़े ईटीएफ में बहुत पैसा आया और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वहां क्रिप्टो के लिए बेहतर नियम बनेंगे.

Bitcoin price today: बिटकॉइन लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इसकी कीमत आज रिकॉर्ड ऑल टाईम हाई पर पहुंच गई है. सोमवार को एशियाई बाजार में यह 1,22,000 डॉलर से ज्यादा हो गई. यह बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि बड़े संस्थान बिटकॉइन को और ज्यादा अपनाएंगे. साथ ही, वाशिंगटन में आज से शुरू होने वाले क्रिप्टो वीक का भी उत्साह है.
एक झटके में 1,22,000 डॉलर पार
बिटकॉइन सोमवार को 1 बजे तक 1,22,698.8 डॉलर पर था और एक समय यह 1,23,218 डॉलर तक पहुंच गया. पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ी क्योंकि अमेरिका में बिटकॉइन से जुड़े ईटीएफ में बहुत पैसा आया और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वहां क्रिप्टो के लिए बेहतर नियम बनेंगे. इसके अलावा, अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ में रिकॉर्ड पैसा आ रहा है. बड़े निवेशक जैसे ब्लैकरॉक और फिडेलिटी भी क्रिप्टो में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं.

क्या हैं वजह?
क्रिप्टो वीक में अमेरिका की संसद में क्रिप्टो से जुड़े कुछ बड़े बिलों पर चर्चा होगी. इनमें जीनियस एक्ट, क्लैरिटी एक्ट और एंटी-सीबीडीसी सर्विलांस स्टेट एक्ट शामिल हैं. अगर ये बिल पास हो गए तो क्रिप्टो के लिए नए नियम बन सकते हैं. यह स्टेबलकॉइन और डिजिटल करेंसी को बेहतर तरीके से कंट्रोल करेंगे.
क्रिप्टो ट्रेडिंग को लेकर चीन में हलचल तेज
चीन में क्रिप्टो ट्रेडिंग पर पाबंदी है. वहां भी एक बड़ा बदलाव दिख रहा है. शंघाई में हाल ही में एक मीटिंग हुई. इसमें स्थानीय अधिकारियों को स्टेबलकॉइन और डिजिटल करेंसी की नीतियों के बारे में बताया गया. यह चीन की क्रिप्टो नीति में बदलाव का संकेत हो सकता है.
बिटकॉइन ही नहीं… इन क्रिप्टोकरेंसी को भी लगे पंख
बिटकॉइन के साथ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी बढ़ रही हैं. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो इथेरियम 3,027.80 डॉलर पर पहुंच गया. यह पांच महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. एक्सआरपी 5.8 फीसदी बढ़कर 2.93 डॉलर पर, सोलाना 3.1 फीसदी और कार्डानो 4.5 फीसदी बढ़. पॉलीगॉन में 5 फीसदी की उछाल आई. मीम टोकन में डॉजकॉइन 3.4 फीसदी बढ़ा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम

इन 3 CCTV कंपनियों पर रखें नजर, रेलवे लगाएगी लाखों कैमरे, रिकॉर्ड भी हैं दमदार

Closing Bell: लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT इंडेक्स सबसे अधिक टूटा; इन शेयरों में तेजी
