क्यों गिर रहे Ola Electric के शेयर? 52वीक हाई से 67 फीसदी की आ चुकी है गिरावट, जानें क्या हैं कारण

पिछले साल जब ओला इलेक्ट्रिक ने खुद को पब्लिक करने की बात कही थी, निवेशकों काफी खुश हो गए थे. हालांकि कंपनी की लिस्टिंग को अच्छी नहीं थी, लेकिन बाद के कारोबार में कंपनी के शेयर में खूब तेजी आई थी, लेकिन मौजूदा समय में इसके शेयरों में काफी गिरावट देखी गई है. जानें कारण.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर Image Credit: @Freepik

Ola Electric share fall: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट आ रही है. बीच में कंपनी के शेयर में तेजी आई थी लेकिन फिर से ओला इलेक्ट्रिक के शेयर गिर रहे हैं. शेयरों में आ रही गिरावट के पीछे कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल से लेकर उसके स्कूटर पर लगने वाले तरह-तरह के आरोप शामिल हैं. शेयर मार्केट में कंपनी की जब लिस्टिंग हुई थी, उस वक्त कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई थी. लेकिन मौजूदा समय में कंपनी के शेयर अपने उच्चतम स्तर से तीन गुना नीचे आ गए हैं. आइए कंपनी के शेयरों में आई इस गिरावट के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश करते हैं.

Ola Electric के शेयर खूब टूटे

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 4 अप्रैल को 3 फीसदी की गिरावट के साथ 52.44 रुपये पर बंद हुआ. 52 वीक लो के मुकाबले कंपनी के शेयर थोड़े ही ऊपर हैं. लेकिन अगर आप कंपनी की लिस्टिंग से ही इसके परफॉर्मेंस पर नजर बनाए हुए हैं तब मालूम होगा कि कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त 2024 को हुई थी.

कंपनी की लिस्टिंग बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन बाद में इसके शेयरों में काफी तेजी देखने मिली थी. लेकिन पिछले 8 महीनों से कंपनी ने अपने निवेशकों का खूब नुकसान किया है. ओला इलेक्ट्रिक ने 52 वीक हाई का स्तर 20 अगस्त को 157.53 रुपये के साथ छुआ था. मौजूदा समय में इसकी कीमत गिरकर 52.44 रुपये हो गई है. यानी इस दौरान कंपनी ने शेयरों में तकरीबन 67 फीसदी की गिरावट आई है.

क्यों गिर रहे शेयर?

Ola Electric के शेयरों में आई इतनी बड़ी गिरावट के कई कारण हैं. इनमें कंपनी के स्कूटर के साथ शामिल सर्विस विवाद से लेकर सोशल मीडिया वाली बहस और सरकारी अधिकारियों के छापे. सभी शामिल हैं. हम एक एक कर सभी पर बात करेंगे. पिछले साल ओला के स्कूटरों को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. ग्राहकों की ओर से शिकायत आ रही थी कि स्कूटर को लेकर कंपनी का सर्विस मॉडल काफी खराब है.

ऐसे कई रिपोर्ट आए जिनमें कहा गया कि स्कूटर में कमी आने के बाद जब उसे सर्विस सेंटर ले जाया गया, तब उसे ठीक करने में कई महीने का समय लगाया गया. इन्हीं मामलों के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर भाविश अग्रवाल को घेरा था. इससे इतर, हाल ही में कंपनी के सब्सिडियरी के खिलाफ दिवालियापन की याचिका ने भी शेयरों को खूब गिराया था.

इसी के साथ ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की ओर से कंपनी के कई शोरूम पर छापेमारी ने भी निवेशकों के भरोसे को कम किया था. दरअसल ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण शोरूम को बंद कर व्हीकल्स को जब्त कर लिया था.

Latest Stories

ये 9 दिग्गज स्टॉक्स बने रॉकेट, मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ का उछाल; भारती एयरटेल धड़ाम

SBI सिक्योरिटीज ने लगाया इन 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स पर दांव, 38 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न! जानें टारगेट प्राइस

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल कंपनी डीमर्जर अपडेट: आपको कितने मिलेंगे शेयर्स, जानें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल्स

पावर ग्रिड, अपोलो समेत ये 5 कंपनियां बढ़ा रही हैं कारोबार, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न; स्टॉक्स पर रखें नजर

7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर

पहले से डूब रही इस कंपनी से अब CFO ने भी झाड़ा पल्ला, कहा मानसिक सेहत पर पड़ रहा असर