शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बना वजह!

यह शेयर लगातार भाग रहा है. एक हफ्ते में 55.54 फीसदी की बढ़त, तिमाही में 39.28 फीसदी की तेजी और एक साल में 10.83 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 136.16 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 10.9 करोड़ रुपये और EBITDA 17.15 करोड़ रुपये रहा है.

लगातार भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

Semiconductor Mission Stock: Moschip Technologies Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को स्टॉक 8.63 फीसदी चढ़कर इंट्राडे हाई 268.80 रुपये तक पहुंच गया. पिछले सात ट्रेडिंग सत्रों में यह स्टॉक 62.56 फीसदी उछल चुका है. तेजी की यह लहर निवेशकों की उम्मीदों और सरकार की Semiconductor Mission 2.0 के चलते आई है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 55.54 फीसदी तक चढ़ चुका है. कारोबार के दौरान इसमें जोरदार वॉल्यूम देखने को मिली.

एक्सचेंज का कदम

शेयर में असामान्य तेजी को देखते हुए, बीएसई और एनएसई ने Moschip Tech को शॉर्ट-टर्म ASM (Additional Surveillance Measure) फ्रेमवर्क में डाल दिया है. ASM में आने का मतलब है कि स्टॉक में वोलैटिलिटी ज्यादा है और निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

कंपनी का बयान

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके पास ऐसा कोई प्राइस-सेंसिटिव इनफॉर्मेशन नहीं है जिससे हाल की तेजी जुड़ी हो. कंपनी ने स्पष्ट किया कि स्टॉक की मूवमेंट पूरी तरह मार्केट-ड्रिवन है और कंपनी का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.

कंपनी प्रोफाइल

1999 में स्थापित Moschip Technologies SOC (System on Chip) और IoT (Internet of Things) तकनीक के डिजाइन और निर्माण में काम करती है. कंपनी डेटा कम्युनिकेशन ICs (Integrated Circuits) के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर में विशेषज्ञ है. Moschip Semiconductor Technology Ltd ने 1 जुलाई 2001 से नोएडा अपने नए डिजाइन सेंटर का व्यावसायिक संचालन शुरू कर दिया है. इस कदम से कंपनी की डिजाइन और डेवलपमेंट कैपेसिटी में मजबूती आई है. इसके साथ ही कंपनी ने रणनीतिक अधिग्रहण भी किया. Netmos Technology Inc अब पूरी तरह से Moschip Semiconductor Technology Ltd की 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी बन गई है. इस अधिग्रहण से कंपनी को ग्लोबल लेवल पर अपने सेमीकंडक्टर कारोबार के विस्तार का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- ₹100 से कम वाला शेयर बना हॉट पिक, कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बड़े प्लेयर्स ने खेला बड़ा दांव!

फाइनेंशियल्स और स्टॉक परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर

कोर्ट ने सेबी से पूछा जेन स्ट्रीट को क्यों नहीं दिए डॉक्यूमेंट्स, रेगुलेटर से मांगा जवाब; 18 नवंबर को अगली सुनवाई

ये 3 छोटे शेयर करेंगे बड़ा धमाका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, भाव ₹100 से कम; क्या बनेगा मौका

इस सोलर स्टॉक को मिला 345 करोड़ रुपये का बंपर ऑर्डर, 5 साल में दिया 233% रिटर्न; देखें फंडामेंटल

इन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स पोर्टफोलियो को देंगे संजीवनी! Centrum ने बताया कितना होगा मुनाफा