क्या फिर से रफ्तार की पटरी पर लौटेगा IRFC का शेयर? 52 वीक हाई से 26% टूट चुका है स्टॉक, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
IRFC Share Outlook: इस साल IRFC के शेयर में अब तक 16 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. यह शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 170.7 रुपये से 26.29 फीसदी टूट चुका है. आने वाले समय में इस शेयर की रफ्तार कैसी रहेगी, क्या यह वापसी की पटरी पर लौट पाएगा या फिर बेपटरी ही रहेगा?
IRFC Share Outlook: कभी निवेशकों को बंपर मुनाफा देने वाला इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर फिलहाल कमजोर परफॉर्म कर रहे हैं. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में डबल डिजिट में ग्रोथ के बावजूद इस रेलवे फाइनेंस कंपनी के शेयर रफ्तार की पटरी से उतर गए हैं. इस साल IRFC के शेयर में अब तक 16 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. यह शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 170.7 रुपये से 26.29 फीसदी टूट चुका है. आने वाले समय में इस शेयर की रफ्तार कैसी रहेगी, क्या यह वापसी की पटरी पर लौट पाएगा या फिर बेपटरी ही रहेगा. आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
निवेशक क्या करें?
शुक्रवार 12 सितंबर को IRFC के शेयर 125.77 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. आईडीबीआई कैपिटल के ब्रिजेश अली ने कहा कि जब तक यह स्टॉक 110 रुपये का लेवल होल्ड कर रहा है, पोजीशन बनाए रखें. 150 रुपये के आसपास स्टॉक जाएगा, फिर इसमें प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.
कंपनी का फंडामेंटल
1,64,271 करोड़ रुपये का मार्केट कैप बता रहा है कि कंपनी कितनी बड़ी और बेस भी मजबूत है. स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (PE) 24.6 है, ये थोड़ा महंगा तो नजर आ रहा है, लेकिन पीएसयू होने के चलते स्थिरता के संकेत मिलते हैं. कंपनी का बुक वैल्यू 41.6 है, मार्केट वैल्यू बुक वैल्यू से लगभग 3 गुना है. इसका मतलब कंपनी की ब्रांड वैल्यू या भविष्य की कमाई में विश्वास है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में आईआरएफसी ने टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) में डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की थी. नेट प्रॉफिट 1,746 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,577 करोड़ रुपये से 11 फीसदी अधिक था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,915 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6,766 करोड़ रुपये से 2 फीसदी से अधिक था.
IRFC का IPO प्राइस
IRFC ने साल 2021 में मार्केट में डेब्यू किया था. कंपनी ने 26 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 4,633.38 करोड़ रुपये जुटाए थे. अब तक इसने अपने IPO प्राइस से लगभग 360 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.