पावर सेक्टर में भी डिफेंस जैसा दम! लिस्ट में NTPC से TATA तक, जानें किस पर कर्ज कम और कौन रिटर्न किंग
नीति आयोग ने साल 2047 तक भारत की एनर्जी सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि पावर सेक्टर अगला डिफेंस सेक्टर बन सकता है. सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है. अब ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल है कि इस सेक्टर का कौन सा शेयर दमदार है?
Power Stocks: पिछले कुछ वर्षों में भारत के पावर सेक्टर की कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. निवेशकों के रडार पर भी इस सेक्टर के शेयर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पावर सेक्टर अगला डिफेंस सेक्टर बन सकता है. नीति आयोग ने साल 2047 तक भारत की एनर्जी सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. इस योजना में कई ऐसे कदम शामिल हैं जो भारत के पावर सेक्टर को मजबूत, निवेश के लिए बेहतर और लंबे समय तक टिकाऊ बना सकते हैं. इसका असर ये होगा कि इस सेक्टर के शेयरों में सीधा असर देखने को मिलेगा.
आखिर क्या है इसके पीछे का तर्क?
आज की सबसे बड़ी चुनौती बिजली की कीमतों का निर्धारण है, ना कि मांग. राज्य सरकारें बिजली पर भारी सब्सिडी देती हैं, जिससे सरकारी खजाने पर दबाव पड़ता है, बिजली का दुरुपयोग बढ़ता है और इंडस्ट्री की बिजली की लागत ज्यादा हो जाती है, जिससे भारतीय कंपनियां पिछड़ जाती हैं. यदि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसे सिस्टम को सही ढंग से लागू किया जाए, तो एनर्जी की बर्बादी कम होगी और सब्सिडी का बोझ घटेगा. इसके अलावा, सरकार की कोशिश है कि सोलर रूफटॉप की पहुंच बढ़े, स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, फीडर सेग्रीगेशन हो और लोग जिससे एनर्जी का यूज करते हैं उसे कम किया जाए.
Tata Power
टाटा पावर का शेयर 410.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 11.07 फीसदी है, जो ठीक-ठाक प्रदर्शन दर्शाती है. हालांकि, पिछले 1 साल में शेयर ने -5.94 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो 1.62 है, जो थोड़ा हाई है. टाटा पावर का PE रेश्यो 33.06 है.
NTPC
NTPC का शेयर 342.05 पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप 3.31 लाख करोड़ रुपये है, जो इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा है. कंपनी की ROE 12.72 फीसदी है और पिछले एक साल में शेयर ने -10.09 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो 1.34 है और कंपनी का नेट प्रॉफिट 21,739 करोड़ रुपये रहा, जो सभी कंपनियों में सबसे ज्यादा है. इसका PE रेश्यो केवल 14.16 है.
Power Grid Corp
पावर ग्रिड का शेयर 297.15 रुपये पर ट्रेड हो रहा है और इसका मार्केट कैप 2.76 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी की ROE 16.75 फीसदी है, जो निवेशकों के लिए अच्छी बात है. एक साल में शेयर ने -13.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो 1.41 है और नेट प्रॉफिट 15,631 करोड़ रुपये रहा. इसका PE रेश्यो 17.80 है.
Adani Power
अडानी पावर 606.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी की ROE 24.27 फीसदी है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है. पिछले एक साल में शेयर ने -14.93 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेश्यो केवल 0.71 है. नेट प्रॉफिट 12,749 करोड़ रुपये है. इसका PE रेश्यो 18.13 है. ये कंपनी प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी पावर जेनरेट करने वाली कंपनी है.
नोट- ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 16 जुलाई को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.