YES Bank के शेयर में 5 फीसदी की तेजी, RBI के इस फैसले से उछला स्टॉक; क्या होने वाली है कोई बड़ी डील?

YES Bank Share: यस बैंक के शेयर पिछले एक साल से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस प्राइवेट बैंक के शेयर में 3 फीसदी से अधिक और छह महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है. शेयर में आई तेजी के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक फैसला है, बैंक के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

यस बैंक के शेयर में क्यों आई तेजी? Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

YES Bank Share: यस बैंक के शेयर में सोमवार 25 अगस्त को जोरदार तेजी दर्ज की गई. यस बैंक के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 20 रुपये पर पहुंच गए. शेयर में आई तेजी के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक फैसला है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक के पेड-अप शेयर कैपिटल और वोटिंग अधिकारों में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यस बैंक के शेयर पिछले एक साल से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस प्राइवेट बैंक के शेयर में 3 फीसदी से अधिक और छह महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, एक साल में शेयर में लगभग 18 फीसदी टूटा है.

प्रमोटर पर फैसला

यस बैंक ने शनिवार ने को बताया कि रिजर्व बैंक ने जापानी बैंकिंग दिग्गज द्वारा एक महत्वपूर्ण मायनॉरिटी के हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि इस लेनदेन के बाद SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा.

प्रस्तावित अधिग्रहण

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हम 09 मई 2025 के अपने पहले के स्टॉक एक्सचेंज डिस्क्लोजर का जिक्र करते हैं, जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों को सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा बैंक में 20.00 फीसदी शेयरहोल्डिंग के प्रस्तावित अधिग्रहण के बारे में सूचित किया गया था, जो भारतीय स्टेट बैंक से 13.19 फीसदी हिस्सेदारी की सेकेंडरी स्टेक हिस्सेदारी खरीद और बैंक के 7 अन्य शेयरधारकों के जरिए है.

हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति

यस बैंक द्वारा जारी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि अप्रूवल 22 अगस्त 2025 से शुरू होकर एक वर्ष तक वैध रहेगा. यह कदम SMBC की सेकेंडरी मार्केट अधिग्रहण के जरिए बैंक में अपनी हिस्सेदारी 20 फीसदी तक बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.

अन्य बैंकों की हिस्सेदारी

इस खरीद में भारतीय स्टेट बैंक की 13.19 फीसदी हिस्सेदारी और सात अन्य मौजूदा शेयरधारकों – एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की 6.81 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी शामिल है.

दोपहर 1 बजे यस बैंक के शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 19.56 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: 3 महीने में 100 और 6 में 230 फीसदी, 5 साल में इस स्टॉक ने तोड़ा उछाल का रिकॉर्ड, दाम 40 से कम; लगा है अपर सर्किट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.