जीरो डेट और शानदार कमाई, AMC स्टॉक्स पर निवेशकों का दांव; लिस्ट में HDFC AMC और Nippon Life भी शामिल
शेयर बाजार में उतार चढाव के बीच Zero Debt मॉडल वाला AMC सेक्टर निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. HDFC AMC, Nippon Life, Aditya Birla Sun Life और Canara Robeco जैसी कंपनियां बिना कर्ज के स्थिर कैश फ्लो और बेहतर रिटर्न दे रही हैं. SIP इनफ्लो से AUM लगातार बढ़ रहा है.
Zero Debt AMC: शेयर बाजार में जब उतार चढ़ाव बढ़ता है, तब निवेशक ऐसे बिजनेस मॉडल की तलाश करते हैं जो स्थिर कमाई दे सकें. एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी AMC सेक्टर इस कसौटी पर पूरी तरह फिट बैठता दिख रहा है. इन कंपनियों पर न के बराबर कर्ज होता है और इन्हें भारी कैपिटल निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती. SIP के जरिए लगातार आने वाला पैसा इन्हें मजबूत कैश फ्लो देता है. यही कारण है कि निवेशख अब Zero Debt AMC स्टॉक्स में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.
Zero Debt मॉडल क्यों है मजबूत
AMC कंपनियों का बिजनेस मॉडल बाकी सेक्टर्स से अलग होता है. इन्हें फैक्ट्री या मशीनरी में भारी निवेश नहीं करना पड़ता. ज्यादातर खर्च कर्मचारी, टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूशन पर होता है. कर्ज न होने से ब्याज का दबाव नहीं बनता. इससे मुनाफा स्थिर रहता है और डिविडेंड देने की क्षमता भी बनी रहती है. बाजार की गिरावट में भी SIP इनफ्लो AMC कंपनियों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है.
HDFC AMC
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनीदेश की सबसे बड़ी AMC में से एक है. सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी का कुल AUM करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें से करीब 5.4 लाख करोड़ रुपये इक्विटी फंड में है. तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 1026 करोड़ रुपये रही जबकि नेट प्रॉफिट 717 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. बीते पांच साल में कंपनी का औसत रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 29 फीसदी रहा है. यह दिखाता है कि कंपनी कैपिटल का इस्तेमाल बेहद कुशलता से कर रही है. कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 2630 रुपये पर बंद हुए . इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 80 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Nippon Life AMC ETF
Nippon Life India एसेट मैनेजमेंट का कुल AUM करीब 7.6 लाख करोड़ रुपये है. इसमें म्यूचुअल फंड QAAUM करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये रहा. कंपनी की इक्विटी मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 7 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. ETF सेगमेंट में भी कंपनी का दबदबा बना हुआ है जहां इसका पोर्टफोलियो करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये का है. तिमाही रेवेन्यू करीब 658 करोड़ रुपये रहा.कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 863 रुपये पर बंद हुए . इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 187 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Aditya Birla Sun Life
Aditya Birla Sun Life AMC का कुल एवरेज AUM करीब 4.6 लाख करोड़ रुपये रहा. इक्विटी एवरेज AUM पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. कंपनी की तिमाही इनकम 461 करोड़ रुपये रही जबकि नेट प्रॉफिट 241 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस सेक्टर में जहां ज्यादातर कंपनियां महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं वहीं यह कंपनी तुलनात्मक रूप से सस्ती नजर आती है. कंपनी के शेयर मंगलवार को 4.53 फीसदी की तेजी के साथ 829 रुपये पर बंद हुए . इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 15 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Canara Robeco
Canara Robeco AMC भले ही ज्यादा चर्चा में न हो लेकिन इसके आंकड़े मजबूत हैं. सितंबर 2025 तक कंपनी का कुल AUM करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा. इक्विटी QAAUM इसका सबसे बड़ा हिस्सा है. पहली छमाही में कंपनी की इनकम 229 करोड़ रुपये और मुनाफा करीब 110 करोड़ रुपये रहा. पिछले तीन साल में कंपनी का प्रॉफिट तेजी से बढ़ा है. मजबूत रिटेल बेस और SIP इनफ्लो इसे स्थिर कमाई वाला बिजनेस बनाते हैं. कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 308 रुपये पर बंद हुए . इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 9 फीसदी की रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
निवेशक क्यों कर रहे हैं भरोसा
Zero Debt मॉडल AMC सेक्टर की सबसे बड़ी ताकत है. स्थिर कैश फ्लो ऊंचा रिटर्न और डिविडेंड देने की क्षमता निवेशकों को आकर्षित कर रही है. हालांकि कुछ कंपनियां ऊंचे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं लेकिन बाजार को भरोसा है कि लंबी अवधि में इक्विटी इनफ्लो और SIP ट्रेंड इनकी कमाई को सपोर्ट करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.