घाटे से मुनाफे में वापसी, लेकिन प्रमोटर ने गिरवी रखे लाखों शेयर; डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

PVR Inox Limited मूवी एग्जीबिशन और प्रोडक्शन के कारोबार में है और भारत में सबसे बड़ा सिनेमा नेटवर्क चलाती है. कंपनी की कमाई टिकट बिक्री, सिनेमा हॉल में विज्ञापन और प्रोडक्ट डिस्प्ले, फूड एंड बेवरेज की बिक्री और रेस्टोरेंट बिजनेस से होती है.

PVR INOX Image Credit: FreePik

मंगलवार के कारोबार में देश की सबसे बड़ी और प्रीमियम फिल्म एग्जीबिशन कंपनी PVR Inox Limited के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रही. वजह रही कंपनी के प्रमोटर द्वारा करीब 4 लाख इक्विटी शेयर गिरवी रखे जाने की जानकारी, जिसके बाद शेयर दबाव में दिखा. कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 996 रुपये पर बंद हुए. इससे पहले शेयर का प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 1,016.65 रुपये था. बीते एक साल में शेयर करीब 24 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 26 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

क्या है पूरी खबर?

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, PVR Inox के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार बिजली ने कुल 4,00,444 इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं. इस लेनदेन के बाद कंपनी में कुल गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या 29,44,444 हो गई है, जो कुल शेयर पूंजी का करीब 3 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक, ये शेयर व्यक्तिगत उधारी के लिए गिरवी रखे गए हैं.

वित्तीय स्थिति कैसी है?

PVR Inox ने ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी में हल्की मजबूती दिखाई है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1,823 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY25 में 1,622 करोड़ रुपये था. कंपनी मुनाफे में भी लौटी है. Q2 FY26 में PVR Inox ने 106 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

कर्ज में बड़ी कमी

30 सितंबर 2025 तक कंपनी का नेट डेट 618.8 करोड़ रुपये रहा, जो मर्जर के बाद सबसे निचला स्तर है. 31 मार्च 2025 के मुकाबले नेट डेट में 333.4 करोड़ रुपये की कमी आई है, जबकि मर्जर के बाद से अब तक कर्ज करीब 811.6 करोड़ रुपये यानी 57 प्रतिशत तक घट चुका है.

आगे का आउटलुक

कंपनी को आने वाले महीनों को लेकर भरोसा है. मजबूत फिल्मों की लाइन अप और थिएटर में दर्शकों की लगातार दिलचस्पी को देखते हुए PVR Inox को FY26 के बाकी हिस्से में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

कंपनी का कारोबार

PVR Inox Limited मूवी एग्जीबिशन और प्रोडक्शन के कारोबार में है और भारत में सबसे बड़ा सिनेमा नेटवर्क चलाती है. कंपनी की कमाई टिकट बिक्री, सिनेमा हॉल में विज्ञापन और प्रोडक्ट डिस्प्ले, फूड एंड बेवरेज की बिक्री और रेस्टोरेंट बिजनेस से होती है.

इसे भी पढ़ें- HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.