मजबूत कमाई के बाद भी नेगेटिव है इन 4 कंपनियों का फ्री कैश फ्लो, Adani Energy Solutions भी लिस्ट में शामिल

शेयर बाजार में निवेश करते समय सिर्फ मुनाफा और ग्रोथ देखना काफी नहीं होता. असली तस्वीर फ्री कैश फ्लो से सामने आती है, जो बताता है कि कंपनी के पास खर्च और निवेश के बाद कितना नकद बचता है. यह रिपोर्ट उन कंपनियों के बारे में है, जिनका मुनाफा तो तेजी से बढ़ा, लेकिन फ्री कैश फ्लो नेगेटिव रहा है.

नेगेटिव है कैश फ्लो Image Credit: @AI/Money9live

Negative Free Cash Flow: निवेश करते समय ज्यादातर लोग कंपनी का मुनाफा और ग्रोथ देखकर खुश हो जाते हैं. आखिर मुनाफा ही तो बताता है कि कंपनी पैसा कमा रही है और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बना रही है या नहीं. लेकिन इतना ही काफी नहीं है. निवेश से पहले फ्री कैश फ्लो का भी ध्यान रखना चाहिए. फ्री कैश फ्लो (FCF) का मतलब है कि कंपनी के पास ऑपरेटिंग खर्च और नए निवेश के बाद कितना कैश बचता है.

अगर FCF पॉजिटिव है, तो कंपनी के पास अतिरिक्त पैसा होता है. वो नया बिजनेस बढ़ा सकती है, कर्ज चुका सकती है या आपको डिविडेंड दे सकती है. लेकिन अगर मुनाफा बहुत तेजी से बढ़ रहा हो और FCF लगातार नेगेटिव हो, तो सवाल उठता है कि मुनाफा दिख तो रहा है, लेकिन असली नकदी कहां जा रही है? कई बार नया प्लांट लगाने, इन्वेंट्री बढ़ाने या ग्राहकों से देर से पैसे आने की वजह से ऐसा होता है. बढ़ते बिजनेस में थोड़े समय के लिए यह ठीक है, लेकिन अगर 5 साल तक भी FCF नेगेटिव रहे, तो यह खतरे की घंटी है. इस रिपोर्ट में चार ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है जिसने बीते 5 साल में फ्री कैश फ्लो नेगेटिव रहा है.

Netweb Technologies India Ltd

कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी. पिछले 5 सालों में इसका लाभ CAGR 96% रहा है, लेकिन इसी अवधि में कुल फ्री कैश फ्लो -34 करोड़ रुपये नकारात्मक रहा है.

हाल की तिमाही (Q2 FY26) में

PTC Industries Ltd

कंपनी का पिछले 5 सालों का लाभ CAGR 105% रहा है, लेकिन इसी अवधि में कुल फ्री कैश फ्लो -457 करोड़ रुपये रहा है.

हाल की तिमाही (Q2 FY26) में

Uno Minda Ltd

कंपनी का पिछले 5 सालों का लाभ CAGR 41% रहा है, जबकि इसी अवधि में कुल फ्री कैश फ्लो -899 करोड़ रुपये रहा है.

हाल की तिमाही (Q2 FY26) में

Adani Energy Solutions Ltd

कंपनी का पिछले 5 सालों का लाभ CAGR 26% रहा है, जबकि इसी अवधि में कुल फ्री कैश फ्लो -1,262 करोड़ रुपये रहा है.

हाल की तिमाही (Q2 FY26) में

Data Source – Groww/tradebrains/Financial Report of company

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.