इन 3 Smallcap कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, चुपचाप बढ़ा रही हैं अपना बाजार; आप भी रखें रडार पर
जानिए तीन ऐसी मजबूत स्मॉलकैप कंपनियों के बारे में जिन पर कोई कर्ज नहीं है और जो चुपचाप अपना बाजार बढ़ा रही हैं. GM Breweries और Kaveri Seed जैसी कंपनियां निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. ये कंपनियां वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हैं और निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुकी हैं. यदि आप लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं, तो ये कर्ज मुक्त कंपनियां रडार पर रख सकते हैं.
Smallcap Stocks: बाजार में निवेश करते समय निवेशक कई फैक्टर को ध्यान से देखते हैं. निवेशक ऐसी कंपनियों की तलाश में रहते हैं जो आर्थिक परेशानी का सामना करने के साथ-साथ मजबूत विकास भी प्रदान कर सकें. ऐसे में किसी कंपनी की मजबूत सेहत देखने के लिए कर्ज भी एक बड़ा पैमाना है. अगर कर्ज शून्य है तो कंपनियां न केवल आत्मनिर्भर होती हैं बल्कि विस्तार करने में भी सक्षम होती हैं. अगर आप ऐसी कंपनियों की तलाश में हैं जिनका कर्ज जीरो है, तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. आज हम आपको ऐसे तीन स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन पर कर्ज बिल्कुल नहीं है.
GM Breweries
GM Breweries की स्थापना 1981 में हुई थी. जीएम ब्रेवरीज लिमिटेड भारत में शराब का उत्पादन और बिक्री करने वाली एक कंपनी है. यह “GM संतरा”, “GM डॉक्टर” जैसे ब्रांड्स के तहत IMFL और देशी शराब बेचती है. FY25 में कंपनी ने 637 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, और 916 करोड़ रुपये का मजबूत रिजर्व रखा है.
कंपनी बिना किसी कर्ज के काम कर रही है, जो इसकी अच्छी वित्तीय स्थिति को दिखाता है. शुक्रवार को GM Breweries का शेयर 0.95 फीसदी गिरकर 716.50 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 133.36 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Maharashtra Scooters
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड की स्थापना 1975 में पुणे में हुई थी. ये मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया वाहन इंडस्ट्री के लिए मोल्ड्स और पार्ट्स बनाती है. कंपनी के दो मुख्य काम हैं, मैन्युफैक्चरिंग और इनवेस्टमेंट. यह बजाज ग्रुप की कंपनी है और अपने अतिरिक्त पैसों को सही जगह निवेश करने का काम भी करती है. FY25 में कंपनी ने 214 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, लेकिन सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने मार्च 2025 तक 34,563 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं.
शुक्रवार को इसका शेयर 0.93 फीसदी गिरकर 14,620 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 5 वर्षों में इसने 380.92 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 11,580 रुपये का मुनाफा दिया है.
यह भी पढ़ें: RIL की डगमगाती चाल से हिला बाजार! HUL से लेकर Infosys तक सब डूबे, ये 4 टॉप कंपनियां रहीं फायदे में
Kaveri Seed Company
कावेरी सीड कंपनी भारत के कृषि-बायोटेक क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है. यह कंपनी हाइब्रिड और सब्जियों के बीजों की रिसर्च, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर ध्यान देती है. कंपनी का मुख्य लक्ष्य किसानों को बेहतर उपज देने वाले बीज उपलब्ध कराना है.
कंपनी मक्का, कपास, धान, सूरजमुखी, दलहन और टमाटर, भिंडी, मिर्च जैसी सब्जियों के बीज बनाती है. साथ ही, यह पोषक तत्वों के विकास में भी काम करती है. कावेरी सीड के उत्पाद न सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों में भी निर्यात किए जाते हैं.
FY25 में कंपनी ने 1,205 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है, जो इसकी वित्तीय मजबूती को दर्शाता है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.42 फीसदी बढ़कर 1,124.30 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 91.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.