
स्टार्टअप पर पीयूष गोयल के बयान पर क्यों मचा बवाल, कौन सही कौन गलत?
बीते दिनों कुछ स्टार्टअप्स को लेकर केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा था कि, ‘क्या हमें आइसक्रीम या चिप्स बनाना है? दुकानदारी ही करना है.’ अब उन्होंने कहा है कि, ‘मैं स्टार्टअप इंडिया (Startup India) पहल के तहत एक हेल्पलाइन डेस्क शुरू करने जा रहा हूं.’ इसके जरिए स्टार्टअप्स अपने सुझाव दे सकेंगे और अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. दिल्ली में आयोजित ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ के दौरान गोयल ने स्टार्टअप्स को लेकर ये टिप्पणी की.
गोयल ने कहा कि मैं कम से कम तीन और चार अरबपतियों को जानता हूं जिनके बच्चे एक या दूसरे ब्रांड की बहुत ही शानदार आइसक्रीम और कुकीज बनाते और काफी सफल बिजनेस चलाते हैं. इसके आगे नए कल्चर पर सवाल करते हुए गोयल ने कहा कि मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन क्या यही भारत की नियति है? क्या भारत का फ्यूचर इससे खुश है? गोयल ने आत्मनिर्भर बनने की राह पर शुरू किए जा रहे स्टार्टअप्स की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, दूसरी ओर, हम सेमीकंडक्टर और इन-हाउस विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में आगे बढ़ रहे हैं.