Photoshop भूल जाइए! ChatGPT के इन 7 ट्रिक्स से मिनटों में एडिट करें शानदार फोटो, जानिए कैसे?

AI अब सिर्फ टेक्स्ट जनरेट करने तक सीमित नहीं रहा. अब तस्वीरें एडिट करने से लेकर उन्हें नया रूप देने तक सब कुछ ChatGPT से किया जा सकता है. कुछ आसान कमांड्स के ज़रिए आप कर सकते हैं प्रोफेशनल-लेवल इमेज एडिटिंग. जानिए कैसे इस नई तकनीक ने फोटो एडिटिंग को बना दिया बेहद आसान.

ChatGPT से बनवाएं तस्वीर Image Credit: @Tv9

ChatGPT अब न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज एडिटिंग में भी शानदार परिणाम देने लगा है. चाहे आप अपने प्रोडक्ट फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हों, स्टाइलिश आर्टवर्क तैयार करना चाहते हों या किसी तस्वीर की क्वालिटी बढ़ानी हो. इन सात आसान कमांड्स से आपका काम हो जाएगा मिनटों में. चलिए जानते हैं, ये कौन से कमांड्स हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल करें:

  1. /mask: बदलें किसी भी हिस्सा
    जब आप चाहते हैं कि इमेज का कोई विशेष हिस्सा ही बदले, तो /mask कमांड से उस एरिया को हाईलाइट करें. उदाहरण के लिए, “/mask बदलें इस जूते का रंग लाल में” लिखें और ChatGPT सिर्फ चुने हुए हिस्से को ही एडिट कर देगा.
  2. /inpaint: रिक्त जगह भरें
    पुरानी या खराब तस्वीरों में खाली या टूटी हुई जगह को रीस्टोर करना हो, तो /inpaint लिखकर “/inpaint इस दीवार का टूटा हिस्सा जोड़ो” कमांड डालें. ChatGPT खुद से उस एरिया को चारों ओर के कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से भर देगा।
  3. /outpaint: तस्वीर बढ़ाएं
    अगर आप इमेज के किनारों को और बड़ा करना चाहते हैं, मसलन, एक लैंडस्केप को और चौड़ा दिखाना हो, तो /outpaint कमांड से “/outpaint बाएं और दाएं हिस्सा बढ़ाओ” टाइप करें. इससे AI आपके बताए गए दिशाओं में नए पिक्सल जोड़कर इमेज एक्सटेंड कर देगा.
  4. /enhance: क्वालिटी सुधारें
    कम रेजोल्यूशन या धुंधली तस्वीर को तेज और क्रिस्प बनाने के लिए /enhance कमांड बेहद काम का है. “/enhance इस फोटो की डिटेल्स बढ़ाओ” लिखने मात्र से इमेज की शार्पनेस और कलर क्लैरिटी में फर्क आपको खुद दिखेगा.
  5. /stylize: अनोखा लुक लाएं
    चाहे आपको वाटरकलर स्टाइल चाहिए या विंटेज फिल्म ग्रेन, /stylize से “/stylize वाटरकल आर्ट में बदलो” बताएं. AI उस शैली को इमेज पर इम्प्लीमेंट कर देगा और एक नया क्रिएटिव वर्जन तैयार करेगा.
  6. /zoom: फोकस बढ़ाएं
    किसी खास ऑब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस चाहिए? /zoom कमांड से “/zoom चेहरा बड़ा करके दिखाओ” लिखें और AI केवल उस हिस्से को जूम इन करके क्रॉप और रीफाइन करेगा.
  7. /rembg: बैकग्राउंड हटाए
    प्रोडक्ट या पोर्ट्रेट की क्लीन वैरिएंट चाहिये? /rembg कमांड से “/rembg बैकग्राउंड मिटाओ” टाइप कीजिए. AI सटीकता से ऑब्जेक्ट को कट आउट करके पारदर्शी बैकग्राउंड दे देगा.

इन सात कमांड्स के साथ ChatGPT आपका परफेक्ट इमेज एडिटर बन जाता है. चाहे प्रोफेशनल डिजाइनर हों या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, इन टूल्स से आप मिनटों में क्रिएटिव और हाई क्वालिटी इमेज हासिल कर सकते हैं. इसलिए अगली बार जब आप कोई फोटो एडिट करना चाहें, तो इन कमांड्स को ट्राई करना न भूलें.