AI+ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, ₹40000 से कम होगी कीमत, जानें क्या है खासियत
भारत में फ्लिप फोन अब तक महंगे थे, लेकिन AI+ Smartphone ने NovaFlip का ऐलान करके बाजार बदल दिया. 40,000 रुपये से कम कीमत वाला यह सबसे अफोर्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा. यह कॉम्पैक्ट, प्राइवेसी-फोकस्ड और कम डिस्ट्रैक्टिंग डिवाइस उन यूजर्स के लिए है जो स्टाइलिश फोन के साथ कंफर्ट चाहते हैं.
NovaFlip Flip phone Launch: फ्लिप फोन की दुनिया में अब तक महंगे ऑप्शन जैसे Samsung Galaxy Z Flip या Motorola Razr ही उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 80,000 रुपये से ऊपर जाती है. लेकिन AI+ Smartphone ने NovaFlip फोन लॉन्च करने का ऐलान करके गेम बदल दिया है. यह फोन 40,000 रुपये से कम कीमत में आएगा और 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा. अगर आप एक कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और प्रैक्टिकल फोन चाहते हैं जो बड़ा स्क्रीन वाला स्लैब फोन न हो, तो NovaFlip आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं कि फ्लिप फोन खरीदने वाले यूजर्स को NovaFlip से क्या फायदे मिल सकते हैं.
कम कीमत में प्रीमियम फ्लिप एक्सपीरियंस
अब तक भारत में फ्लिप फोन का मतलब था लगभग लाख रुपये खर्च करना. मंनीकंट्रोल के अनुसार, NovaFlip 40,000 रुपये से कम में आएगा, जो इसे सबसे सस्ता फ्लिप स्मार्टफोन बनाता है. इससे आप अपने बजट में स्टाइलिश फ्लिप फॉर्म फैक्टर का मजा ले सकते हैं. फ्लिप फोन कॉम्पैक्ट और आसानी से कैरी करने वाले होते हैं, जो बड़े फोन से उब चुके यूजर्स के लिए परफेक्ट हैं. अगर आप नॉस्टैल्जिया के साथ मॉडर्न फीचर्स चाहते हैं, तो यह फोन आपको महंगे ऑप्शन की तुलना में ज्यादा वैल्यू देगा.
बेहतर प्राइवेसी और क्लीन सॉफ्टवेयर के साथ कम डिस्ट्रैक्शन
NovaFlip NxtQuantum OS पर चलेगा, जो फोल्डेड और अनफोल्डेड स्टेट में अलग-अलग तरीके से काम करता है. बंद होने पर सिर्फ नोटिफिकेशन और बेसिक इंफो दिखाता है, जिससे आप अनावश्यक स्क्रीन टाइम से बचते हैं. खुलने पर फुल स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलता है. सबसे बड़ी बात कोई ब्लोटवेयर नहीं, कोई ट्रैकिंग नहीं. आपकी डेटा पर पूरा कंट्रोल आपके पास होगा. अगर आप स्क्रीन एडिक्शन से बचना चाहते हैं और प्राइवेसी प्राथमिकता है, तो यह फोन आपको ज्यादा कंट्रोल देगा.
कॉम्पैक्ट डिजाइन से रोजमर्रा की सुविधा और स्टाइल
फ्लिप फोन बंद होने पर जेब में आसानी से फिट हो जाते हैं और कम डिस्ट्रैक्टिंग होते हैं. आजकल लोग ऐसे डिवाइस चाहते हैं जो कैरी करने में आसान हो. NovaFlip Nova सीरीज का पहला मॉडल है, जो प्रीमियम फील देगा और वो भी अफोर्डेबल प्राइस पर. अगर आप हमेशा बड़े फोन से परेशान हैं या स्टाइल स्टेटमेंट चाहते हैं, तो यह फोन आपकी लाइफस्टाइल को आसान और मजेदार बनाएगा. लॉन्च के करीब ज्यादा डिटेल्स आएंगी, लेकिन अभी से यह उन यूजर्स के लिए एक्साइटिंग लग रहा है जो कुछ नया और प्रैक्टिकल ट्राई करना चाहते हैं.