Amazon Republic Day Sale: iPhone 17 Pro सिर्फ 85,700 में, iPhone 17 Air 91,000 में, जाने कैसे पाएं ये बेस्ट डील
Amazon की रिपब्लिक डे सेल में इस बार iPhone खरीदना पहले से ज्यादा फायदेमंद हो गया है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air लॉन्च कीमत से काफी कम दाम पर मिल रहे हैं. प्राइम डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंक ऑफर मिलाकर कीमत में बड़ी कटौती हो रही है. सिर्फ एप्पल ही नहीं बल्कि OnePlus Samsung iQOO और बजट फोन्स पर भी अच्छी डील मिल रही है.
Amazon Republic Day Sale: Amazon की रिपब्लिक डे सेल में इस बार आईफोन खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत देखने को मिल रही है. एप्पल के लेटेस्ट आईफोन अब लॉन्च प्राइस से काफी कम दाम पर मिल रहे हैं. खास बात यह है कि प्राइम डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंक ऑफर को मिलाकर कीमत और भी नीचे आ जाती है. iPhone 17 Pro से लेकर iPhone 17 Air तक पर अच्छी बचत हो रही है. सिर्फ एप्पल ही नहीं बल्कि दूसरे ब्रांड्स के फोन भी सस्ते हुए हैं. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो यह सेल आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
Amazon पर iPhone 17 Pro की डील
Amazon पर iPhone 17 Pro के 256 GB वेरिएंट की कीमत काफी कम हो गई है. इसकी मूल कीमत 1,34,900 रुपये है. प्राइम मेंबर्स को सीधे 6,500 रुपये की छूट मिलती है. इसके बाद एक्सचेंज और बैंक ऑफर से कीमत और घट जाती है. सही कंडीशन वाले पुराने iPhone पर अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल रही है. सभी ऑफर मिलाकर इसकी प्रभावी कीमत 85,700 रुपये तक आ जाती है.
एक्सचेंज से कैसे घट रही कीमत
अगर आपके पास पुराना iPhone है तो एक्सचेंज से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. Amazon अच्छे कंडीशन वाले फोन पर हजारों रुपये की वैल्यू दे रहा है. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 3,500 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज और बैंक ऑफर को जोड़ने से कुल कीमत काफी कम हो जाती है. इसी वजह से महंगा फ्लैगशिप फोन अब मिड रेंज कीमत के आसपास दिख रहा है. सही समय पर ऑफर चुनना यहां सबसे जरूरी है.
iPhone 17 Air पर बड़ी बचत
iPhone 17 Air भी इस सेल में आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. इसकी लॉन्च कीमत 1,19,900 रुपये थी. अब Amazon पर यह करीब 91,249 रुपये में उपलब्ध है. प्राइम मेंबर्स को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. कुछ बैंक कार्ड पर 750 रुपये तक का अलग डिस्काउंट भी मिल रहा है. कुल मिलाकर इस फोन पर करीब 28,741 रुपये तक की बचत हो रही है.
अन्य iPhone मॉडल्स पर ऑफर
रिपब्लिक डे सेल में पुराने iPhone मॉडल्स पर भी छूट मिल रही है. iPhone 17 Pro Max की कीमत पहले के मुकाबले कम होकर 1,40,400 रुपये हो गई है. iPhone 15 अब 69,900 रुपये में मिल रहा है. बैंक डिस्काउंट और कूपन से कीमत और घट सकती है. जो यूजर नया लेकिन थोड़ा पुराना मॉडल लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. एप्पल फोन पहली बार खरीदने वालों को भी फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Grok को ‘पड़ोस जैसा’ बनाने की तैयारी में मस्क की xAI, हिंदी-बंगाली स्पीकर्स की भर्ती; जानें क्या है योग्यता
अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन डील्स
सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियों के फोन भी सस्ते हुए हैं. OnePlus 15 की कीमत 68,999 रुपये और OnePlus 15R 44,999 रुपये में मिल रहा है. iQOO 15 की कीमत 65,999 रुपये और Samsung Galaxy A55 5G 23,999 रुपये में उपलब्ध है. बजट सेगमेंट में Lava और Realme के फोन 7,249 रुपये से शुरू हो रहे हैं. इस सेल में हर बजट के ग्राहकों के लिए विकल्प मौजूद हैं. कुल मिलाकर यह रिपब्लिक डे सेल स्मार्टफोन खरीदारों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.