ChatGPT vs Perplexity vs Gemini vs Grok: आपके लिए कौन सा AI प्लान सही? यहां देखें कंपैरिजन

OpenAI का ChatGPT, Google का Gemini, Elon Musk का Grok और तेजी से उभरता Perplexity AI है. हर कंपनी का टारगेट अलग-अलग तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर सस्ती से लेकर प्रीमियम तक की सुविधाएं देना है.19 अगस्त को OpenAI ने भारत में अपना सबसे किफायती प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया. अब सवाल उठता है कि इतने विकल्पों के बीच आखिर कौन सा प्लान आपके लिए सबसे सही है? आइए विस्तार से इसे डिकोड करते है.

ChatGPT vs Perplexity vs Gemini vs Grok Image Credit: Canva

ChatGPT vs Perplexity vs Gemini vs Grok Plan: AI अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. इस तेजी से बढ़ती यूजर्स बेस के बीच अब कई कंपनियां भारत में अपने खास सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम OpenAI का ChatGPT, Google का Gemini, Elon Musk का Grok और तेजी से उभरता Perplexity AI है. हर कंपनी का टारगेट अलग-अलग तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर सस्ती से लेकर प्रीमियम तक की सुविधाएं देना है.

19 अगस्त को OpenAI ने भारत में अपना सबसे किफायती प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया. इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपए प्रति माह है. यह अब तक का सबसे सस्ता प्रीमियम प्लान है. इससे भारत में AI की दौड़ और तेज हो गई है. अब सवाल उठता है कि इतने विकल्पों के बीच आखिर कौन सा प्लान आपके लिए सबसे सही है? आइए विस्तार से इसे डिकोड करते है.

ChatGPT के प्लान

OpenAI ने भारत में तीन अलग-अलग स्तर पर प्लान तैयार किए हैं. इसमें Go, Plus और Pro शामिल है. सबसे पहले बात करते हैं ChatGPT Go की. यह खासतौर पर छात्रों, फ्रीलांसरों और नए यूजर्स के लिए बनाया गया है. मात्र 399 रुपए महीने में यह प्लान GPT-5 जैसे एडवांस मॉडल की सुविधा देता है. इसमें फ्री वर्जन से दस गुना ज्यादा मैसेज भेजे जा सकते हैं, साथ ही इमेज बनाने और फाइल अपलोड करने का विकल्प भी मिलता है. हालांकि इसमें Sora जैसे वीडियो जनरेशन टूल और थर्ड-पार्टी कनेक्टर्स शामिल नहीं हैं.

जो लोग और ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं, उनके लिए है ChatGPT Plus है. इसकी कीमत है 1,999 रुपए प्रति माह है. इसमें GPT-4o मिलता है. यह रियल टाइम में तेज और सटीक जवाब देने में सक्षम है. यह प्लान वीडियो जनरेशन, ऐप कनेक्शन और बड़ी मेमोरी जैसी सुविधाएं देता है. वहीं, सबसे प्रीमियम यूजर्स के लिए ChatGPT Pro है. यह 19,900 रुपए महीने का प्लान है. यह खासतौर पर बड़े बिज़नेस और डेवलपर्स के लिए है. इसमें एंटरप्राइज लेवल की सुरक्षा और नए टूल्स का जल्दी एक्सेस मिलता है.

प्लान का नामकीमत (प्रति माह)
चैटजीपीटी गो399 रुपये
चैटजीपीटी प्लस1,999 रुपये
चैटजीपीटी प्रो19,900 रुपये

Google Gemini Pro

Google ने भी AI की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Gemini Pro पेश किया है. भारत में इसकी कीमत है 1,950 रुपए प्रति माह है. Gemini Pro की सबसे बड़ी ताकत है कि यह Google के पूरे इकोसिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है. अगर आप Gmail, Docs या Drive का इस्तेमाल करते हैं, तो यह AI आपके अनुभव को और बेहतर बना देता है. Gmail में यह प्रोफेशनल ईमेल तैयार कर देता है, Docs में रिपोर्ट और समरी बना देता है और Meet पर वीडियो कॉल की क्वालिटी तक सुधार देता है.

क्रिएटिव लोगों के लिए इसमें Veo 3 नाम का वीडियो टूल है जो सिर्फ टेक्स्ट लिखने पर सिनेमैटिक वीडियो बना देता है. वहीं छात्रों और रिसर्चरों के लिए Deep Research और NotebookLM जैसी सुविधाएं हैं, जो पढ़ाई और रिसर्च को आसान बनाती हैं. इसके साथ ही 2TB Google Drive स्टोरेज भी मिलता है, जो इसे और आकर्षक बनाता है.

प्लान का नामकीमत (प्रति माह)
जेमिनी प्रो1,950 रुपये

Elon Musk का Grok

Elon Musk की कंपनी xAI ने भारत में अपने प्लान को बेहद किफायती रखा है. अमेरिका में जहां यह लगभग 2,500 रुपए (30 डॉलर) का है, वहीं भारत में इसे सिर्फ 700 रुपए महीने में उपलब्ध कराया गया है. इसे नाम दिया गया है SuperGrok. इसमें Grok 3 और Grok 4 मॉडल मिलते हैं, जो कोडिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग और लंबे टेक्निकल सवालों पर काम करने के लिए बनाए गए हैं.

इसमें DeepSearch, Think Mode और Big Brain Mode जैसे फीचर्स हैं, जो लंबे और मुश्किल सवालों को भी आसान बना देते हैं. खास बात यह है कि इसमें 128,000 टोकन की बड़ी मेमोरी है, जिससे आप लंबी बातचीत भी आराम से कर सकते हैं. साथ ही इसमें रोज 100 वीडियो बनाने की क्षमता है. मार्च 2025 से इसमें Voice Mode और इमेज एडिटिंग जैसी सुविधाएं भी जुड़ गई हैं. किफायती कीमत और Elon Musk की ब्रांड वैल्यू की वजह से यह प्लान भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

प्लान का नामकीमत (प्रति माह)
सुपरग्रोक700 रुपये

Perplexity Pro

Perplexity AI ने अपनी अलग पहचान बनाई है. यह सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि एक भरोसेमंद रिसर्च इंजन है, जो जवाबों के साथ उनके स्रोत (citations) भी दिखाता है. इसका Pro प्लान 1,999 रुपए प्रति माह या 16,500 रुपए सालाना का है. लेकिन Airtel यूजर्स के लिए यह बेहद खास है, क्योंकि Airtel Thanks ऐप के जरिए इसे एक साल तक मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Perplexity Pro में यूजर्स को कई बड़े मॉडल्स की सुविधा मिलती है. इसमें GPT-5, Claude 4, Grok 4, Gemini 2.5 Pro और Perplexity के अपने मॉडल Sonar और R1। इसमें रिसर्च टूल्स, अनलिमिटेड फाइल और फोटो अपलोड, इमेज और वीडियो जनरेशन की सुविधा है. साथ ही Perplexity Labs भी है, जहां चार्ट, टेबल और मिनी-ऐप्स बनाए जा सकते हैं. सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपकी पुरानी सर्च सेव रखता है, ताकि आप बाद में भी उन्हें दोबारा देख सकें.

प्लान का नामकीमत (प्रति माह)कीमत (सालाना)
परप्लेक्सिटी प्रो1,999 रुपये16,500 रुपये

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न