Realme का धमाका! 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 27 अगस्त को होगा अनवील, मिलेगा 5 दिन का बैकअप

Realme ने दुनिया का पहला 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन टीज किया है, जिसे 27 अगस्त को ग्लोबली पेश किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज पर 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 5 दिन से ज्यादा का बैकअप देगा. जानें क्या है डिटेल्स.

रियलमी और दमदार बैटरी Image Credit: x/@realme

Realme 15000mAh Battery Smartphone: स्मार्टफोन कंपनियां लगातार बैटरी टेक्नोलॉजी में नई-नई इनोवेशन कर रही हैं, लेकिन Realme इस मामले में सबको पीछे छोड़ने जा रहा है. कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि उनका अगला स्मार्टफोन 15,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी, जिसे किसी स्मार्टफोन में पेश किया गया है. अगर कंपनी वाकई ऐसा करती है तो बैटरी बैकअप मार्केट में इसका कोई तोड़ नहीं होगा.

कब होगा लॉन्च?

कंपनी इस स्मार्टफोन को 27 अगस्त को ग्लोबली अनवील करेगी. हालांकि यह एक कॉनसेप्ट फोन हो सकता है, यानी इसे तुरंत ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. फोन के बैक कवर पर “15000mAh” टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है. Realme का दावा है कि इस बैटरी से यूजर्स को:

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का डिजाइन सामान्य स्मार्टफोन जैसा स्लिम दिख रहा है. आमतौर पर बड़ी बैटरी वाले फोन बहुत मोटे और भारी होते हैं, लेकिन Realme ने इसमें बैलेंस बना लिया है.

सिलिकॉन-एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी

Realme पहले ही सिलिकॉन-एनोड टेक्नोलॉजी का खुलासा कर चुका है. इसी तकनीक का इस्तेमाल इस 15,000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन में किया गया है. इस बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L है. यह परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है और फोन को ज्यादा पावर देती है.

पहले भी दिखाया था 10,000mAh कॉन्सेप्ट फोन

मई 2025 में Realme ने एक 10,000mAh कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था, जिसमें:

Realme का नया एक्सपेरिमेंट

अब Realme ने 10,000mAh से आगे बढ़कर 15,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन पेश करने का ऐलान किया है. यह स्मार्टफोन बैटरी टेक्नोलॉजी में कंपनी के इनोवेशन को और मजबूत करता है.

ये भी पढ़ें- Google के नए Android स्मार्टफोन अपडेट से हो रही परेशानी, रिस्टोर कर सकते हैं पुराना UI वर्जन, जानें- तरीका