बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, APK से चल रहा है खेल, कोई मैसेज आए तो पहले ये करें चेक
बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लोगों में उत्साह है, लेकिन साइबर ठग फर्जी कॉल्स और लिंक्स भेजकर पैसे और निजी जानकारी चुरा रहे हैं. पटना में दो लाख रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें, निजी जानकारी साझा न करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और ये जानने के लिए कि साइबर चोर कैसे लोगों की जेब खाली कर रहे हैं पढ़ें पूरी खबर.
Cyber Fraud In Bihar on Free 125 Electricity Scheme: बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने लोगों में उत्साह जगाया है, लेकिन साइबर ठग इस मौके का गलत फायदा उठा रहे हैं. फर्जी कॉल्स और लिंक्स के जरिए ठग लोगों से पैसे और पर्सनल इंफॉर्मेशन चुरा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में दो लोगों से दो लाख रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं. साइबर ठगी का यह नया इकोसिस्टम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस फैसले के बाद तैयार हुआ है, जिसमें नीतीश ने राज्य में 125 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला किया था.
ऐसे हो रही ठगी
साइबर ठग इससे पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर लोगों को फोन कर उनसे ठगी कर रहे थे. हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, ठग फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन, मैसेज और लिंक भेज रहे हैं. बाद में एपीके फाइल भेजकर लोगों का मोबाइल हैक कर लेते हैं. इससे होता यह है कि बैंक से आए OTP तक चोरों की पहुंच आसान हो गई है. इसके बाद साइबर ठग मनमाने तरीके लोगों की जेब खाली करने में सफल हो जाते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने आम लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में इसका लाभ 1 अगस्त से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. इसी का फायदा उठाकर जालसाजों ने लोगों का अपना सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं.
ऐसे रहें सेफ
- सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें.
- हमेशा आधिकारिक बिजली बोर्ड की वेबसाइट/ऐप या ऑथराइज्ड केंद्र से बिल भुगतान करें या उनके द्वारा बताई जा रही जानकारी के अनुसार ही कदम उठाएं.
- अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें.
- बिल की जानकारी हमेशा बिजली बोर्ड के कस्टमर केयर या ऑफिस से वेरिफाई करें.
- संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत पुलिस या साइबर सेल को करें.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले 100 बार क्रॉस चेक करें लिंक, कर्मचारी के नाम पर हो रही ठगी
ठगी के बाद उठाएं ये कदम?
किसी साइबर अपराधी के हाथों ठगे जाने पर सबसे पहले नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें और साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. इससे इस बात की संभावना है कि आप खोई हुई रकम पा सकते हैं. बिहार में होने वाली ठगी की शिकायत आप बिहार साइबर सेल में भी कर सकते हैं. साइबरो ठगों से सावधान रहें, सतर्क रहें.